रघुवीर जांगिड़ महासचिव, राहुल शर्मा ‘‘गौतम‘‘ कोषाध्यक्ष बने पंकज शर्मा एवं गिरिराज प्रसाद गुर्जर उपाध्यक्ष घोषित जयपुर, 31 मार्च।...
रघुवीर जांगिड़ महासचिव, राहुल शर्मा ‘‘गौतम‘‘ कोषाध्यक्ष बने
पंकज शर्मा एवं गिरिराज प्रसाद गुर्जर उपाध्यक्ष घोषित
जयपुर, 31 मार्च। पिंकसिटी प्रेस क्लब लि. जयपुर प्रबन्ध कार्यकारिणी के वार्षिक चुनाव 2022-23 में मुकेश मीणा अध्यक्ष, रघुवीर जांगिड़ महासचिव, राहुल शर्मा ‘‘गौतम‘‘ कोषाध्यक्ष और पंकज शर्मा एवं गिरिराज गुर्जर उपाध्यक्ष बने।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुनीता चतुर्वेदी ने बताया कि प्रबन्ध कार्यकारिणी के 972 मतदाताओं की सूची में 811 मतदाताओं ने मतदान किया। मतदान परिणाम 31 मार्च 2022 को घोषित किया। नवनिर्वाचित प्रबन्ध कार्यकारिणी को निर्वाचन पत्र देकर कार्यभार संभलवाया। इस अवसर पर प्रेस क्लब निर्वाचन मण्डल एवं क्लब सदस्य उपस्थित थे।
निर्वाचन अधिकारी विकास शर्मा एवं सुरेश योगी ने बताया कि अध्यक्ष पद पर मुकेश कुमार मीणा ने 368 मत प्राप्त कर राधारमण शर्मा को 117 मतों से हराया। वीरेन्द्र सिंह राठौड़ 174 मतों से तीसरे स्थान पर रहे, वहीं महासचिव में रघुवीर जांगिड़ 329 वोट प्राप्त कर विजयी बने। रामेन्द्र सोलंकी 318 मत और मांगी लाल पारीक को 134 मत ही प्राप्त हुए। कोषाध्यक्ष पद पर राहुल शर्मा ‘‘गौतम‘‘ को सर्वाधिक 401 मत प्राप्त कर विजयी बने। डी.सी.जैन को 194, अनिल त्रिवेदी को 142 तथा सन्नी आत्रेय को 50 मत ही प्राप्त हुए।
उन्होनें बताया कि उपाध्यक्ष के दो पदों पर पंकज शर्मा 386 तथा गिरिराज गुर्जर 326 मत प्राप्त कर विजयी बने। इस पद पर दिनेश चन्द्र शर्मा को 127, पवन पारीक को 249 तथा निखलेश शर्मा को 185 मत ही प्राप्त हुए। प्रबन्ध कार्यकारिणी के दस पदों पर राहुल भारद्वाज, विजेन्द्र जायसवाल ‘‘विक्की‘‘, संतोष कुमार शर्मा, पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, अनिता शर्मा, महेश पारीक, जितेश शर्मा, दिनेश कुमार शर्मा ‘‘अधिकारी‘‘, नमोनारायण अवस्थी, विकास आर्य, निर्वाचित हुए।
पंकज शर्मा एवं गिरिराज प्रसाद गुर्जर उपाध्यक्ष घोषित
जयपुर, 31 मार्च। पिंकसिटी प्रेस क्लब लि. जयपुर प्रबन्ध कार्यकारिणी के वार्षिक चुनाव 2022-23 में मुकेश मीणा अध्यक्ष, रघुवीर जांगिड़ महासचिव, राहुल शर्मा ‘‘गौतम‘‘ कोषाध्यक्ष और पंकज शर्मा एवं गिरिराज गुर्जर उपाध्यक्ष बने।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुनीता चतुर्वेदी ने बताया कि प्रबन्ध कार्यकारिणी के 972 मतदाताओं की सूची में 811 मतदाताओं ने मतदान किया। मतदान परिणाम 31 मार्च 2022 को घोषित किया। नवनिर्वाचित प्रबन्ध कार्यकारिणी को निर्वाचन पत्र देकर कार्यभार संभलवाया। इस अवसर पर प्रेस क्लब निर्वाचन मण्डल एवं क्लब सदस्य उपस्थित थे।
निर्वाचन अधिकारी विकास शर्मा एवं सुरेश योगी ने बताया कि अध्यक्ष पद पर मुकेश कुमार मीणा ने 368 मत प्राप्त कर राधारमण शर्मा को 117 मतों से हराया। वीरेन्द्र सिंह राठौड़ 174 मतों से तीसरे स्थान पर रहे, वहीं महासचिव में रघुवीर जांगिड़ 329 वोट प्राप्त कर विजयी बने। रामेन्द्र सोलंकी 318 मत और मांगी लाल पारीक को 134 मत ही प्राप्त हुए। कोषाध्यक्ष पद पर राहुल शर्मा ‘‘गौतम‘‘ को सर्वाधिक 401 मत प्राप्त कर विजयी बने। डी.सी.जैन को 194, अनिल त्रिवेदी को 142 तथा सन्नी आत्रेय को 50 मत ही प्राप्त हुए।
उन्होनें बताया कि उपाध्यक्ष के दो पदों पर पंकज शर्मा 386 तथा गिरिराज गुर्जर 326 मत प्राप्त कर विजयी बने। इस पद पर दिनेश चन्द्र शर्मा को 127, पवन पारीक को 249 तथा निखलेश शर्मा को 185 मत ही प्राप्त हुए। प्रबन्ध कार्यकारिणी के दस पदों पर राहुल भारद्वाज, विजेन्द्र जायसवाल ‘‘विक्की‘‘, संतोष कुमार शर्मा, पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, अनिता शर्मा, महेश पारीक, जितेश शर्मा, दिनेश कुमार शर्मा ‘‘अधिकारी‘‘, नमोनारायण अवस्थी, विकास आर्य, निर्वाचित हुए।
COMMENTS