आर्ट ऑफ लिविंग परिवार ,जयपुर की ओर से धूलंडी के अवसर पर मोती डूंगरी गणेश मंदिर में होली का शुभारंभ गणेश जी को रंग गुलाल एवम पुष्...
आर्ट ऑफ लिविंग परिवार ,जयपुर की ओर से धूलंडी के अवसर पर मोती डूंगरी गणेश मंदिर में होली का शुभारंभ गणेश जी को रंग गुलाल एवम पुष्पों का अर्पण कर किया गया। जिसमे आर्ट ऑफ लिविंग एपेक्स सदस्य, स्टेट टीचर कोऑर्डिनेटर व वॉलंटियरस ने भाग लिया । स्टेट मीडिया कोऑर्डिनेटर आभा पराशर ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ मोतीडूंगरी स्थित गणेश मंदिर से करने के बाद नगर आराध्या गोविंद देव जी के मंदिर में पहुंचे।
मंदिर में दर्शन कर मधुरभजनो पर, बांसुरी ढोलक के साथ नाच गा कर परिसर में चल रहे धमाल में भाग लिया। अंत में मिठाई, चाय कचोरी का भी आनंद लिया।
उक्त कार्यक्रम राजस्थान आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा ब्लॉसमिंग राजस्थान थीम के अंतर्गत पूरे राजस्थान में आयोजित किया जा रहा है। जिसमे कोरोना काल के पश्चात सभी के खुशहाल,स्वस्थ एवम सफलता के लिए आर्ट ऑफ लिविंग की महत्वपूर्ण भूमिका को मूर्त रूप देने का संकल्प लिया गया।
Great
ReplyDelete