जयपुर। राजस्थान अकाउंटेंट्स एसोसिएशन संघर्ष समिति जिला शाखा की ओर से प्रदेश संघर्ष समिति के निर्देशानुसार आज शुक्रवार को सामूहिक...
जयपुर। राजस्थान अकाउंटेंट्स एसोसिएशन संघर्ष समिति जिला शाखा की ओर से प्रदेश संघर्ष समिति के निर्देशानुसार आज शुक्रवार को सामूहिक अवकाश एवं प्रस्तावित महारैली के संदर्भ में मीटिंग रखी गई। जिसमें जिला संघर्ष समिति में के संयोजक करण सिंह यादव एवं मीडिया प्रभारी देवेंद्र ज्याणी ने बताया की मीटिंग के दौरान 21 फरवरी को जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को पांच सूत्रीय मांगों को व लेकर ज्ञापन दिया गया था, जिसमें सरकार को 15 दिवस का समय है। दिया गया था तथा चेतावनी दी गई। परन्तु मांगों पर सुनवाई नहीं होने के कारण प्रदेश संयोजक के आह्वान पर जिले के समस्त लेखाकर्मी शुक्रवार को सर्वसम्मति से सामूहिक अवकाश पर रहे एवं कलेक्ट्रेट जयपुर के सामने धरना दिया।
Thanks न्यूज 4राजस्थान
ReplyDelete