जयपुर, 6 जनवरी। श्री भवानी निकेतन शिक्षा समिति के अन्तर्गत संचालित शिक्षण संस्था श्री भवानी निकेतन पब्लिक स्कूल में 15 से 18 वर...
जयपुर, 6 जनवरी। श्री भवानी निकेतन शिक्षा समिति के अन्तर्गत संचालित शिक्षण संस्था श्री भवानी निकेतन पब्लिक स्कूल में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग का तीन दिवसीय वैक्सीनेशन कैम्प का शुभारम्भ डाॅ. शिवराज सिंह राठौड़, निदेशक, मरूधर हाॅस्पिटल मुख्य अतिथि, डाॅ. विशाल शेखावत, सहायक आचार्य, एस.एम.एस हाॅस्पिटल के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया। शिविर में प्रथम दिन 600 विद्यार्थियों को वैक्सीनेट किया गया। इस अवसर पर शिक्षा समिति के शिवपाल सिंह नांगल अध्यक्ष, नगेन्द्र सिंह बगड़ उपाध्यक्ष, गुलाब सिंह मेड़तिया सचिव एवं मनीषा सिंह प्रिंसीपल एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
शुक्रवार को भी आयोजित होगा कैम्प
7 जनवरी को वैक्सीनेशन कैम्प डाॅ. अमन माथुर, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर प्रथम, जितेन्द्र सिंह नरूका, प्रदेश महासचिव, किसान कांग्रेस कमेटी राजस्थान, डाॅ. जालिम सिंह राठौड़, जिला एपिडेमियोलाॅजिस्ट, सी.एम.एच.ओ., जयपुर प्रथम के आतिथ्य में आयोजित होगा।
COMMENTS