जयपुर। श्री भवानी निकेतन शिक्षा समिति के अन्तर्गत संचालित शिक्षण संस्था श्री भवानी निकेतन पब्लिक स्कूल में 15 से 18 वर्ष आयु वर्...
जयपुर। श्री भवानी निकेतन शिक्षा समिति के अन्तर्गत संचालित शिक्षण संस्था श्री भवानी निकेतन पब्लिक स्कूल में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग का तीन दिवसीय वैक्सीनेशन कैम्प के तीसरे दिन कैम्प का शुभारम्भ बी.एल. सोनी, डी.जी. (ए.सी.बी.) मुख्य अतिथि, राजेन्द्र सिंह शेखावत (आई.ए.एस.) डायरेक्टर सिविल एविएशन एण्ड डिप्टी चीफ प्रोटोकॉल, राजस्थान समारोह अध्यक्ष एवं डॉ० अजीत सिंह शक्तावत, मेडिकल सुपरिटेंडेंट, आर यू. एच एस. डॉ० गिरीश चौहान, प्रिंसीपल स्पेशिलिस्ट एस.एम.एस. डॉ० उमेश खण्डेलवाल एम.डी. डी.एम. मेडिकल ऑनकोलॉजी, दुर्लभजी हॉस्पिटल, जितेन्द्र सिंह बसेठ, प्रदेश महासचिव, किसान कांग्रेस कमेटी, राजस्थान के विशिष्ट आतिथ्य किया गया।
तीन दिवसीय शिविर में 1800 विद्यार्थियों को वैक्सीनेट किया गया। इस अवसर पर शिक्षा समिति के संरक्षक जालिम सिंह आसपुरा, नगेन्द्र सिंह बगड़ उपाध्यक्ष, गुलाब सिंह मेड़तिया सचिव राजेन्द्र सिंह जेरठी संयुक्त सचिव, प्रो० भवानी सिंह शिक्षा सलाहकार, श्रीमती मनीषा सिंह प्रिंसीपल एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर बी. एल. सोनी ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए भावी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। अन्त में गुलाब सिंह मेड़तिया ने आगन्तुक अतिथियों, डॉक्टर, अभिभावक व विद्यार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
COMMENTS