पहले दिन बीकानेर के खिलडियो ने मारी बाजी जयपुर, 11 दिसंबर। जयपुर के इतिहास में तीसरी बार 73वी सीनियर, 50वी जूनियर, 36वी सब-जूनिय...
जयपुर, 11 दिसंबर। जयपुर के इतिहास में तीसरी बार 73वी सीनियर, 50वी जूनियर, 36वी सब-जूनियर राजस्थान स्टेट टै्क साईक्लिंग चैम्पियनशिप 2021 का आगाज एसएमएस स्टेडियम वैलोड्रम में आज से सुबह 8 बजे सीनियर वर्ग में 4 किमी इंडिविजुअल परसियूट से हुआ। राजस्थान साईक्लिंग एसोसिएशन के प्रैसीडेन्ट, शैलेश पेरीवाल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे व विजेताओं को पुरस्कृत भी किया। सैकेट्री, ओ. पी विश्वर्कमा के साथ चौम्पियनशिप के आधिकारी भी यहां उपस्थित रहे। राजस्थान साइकिलिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में 11 व 12 दिसंबर को इस दो दिवसीय आयोजन में राज्य के 15 जिलों के करीब 200 खिलाडि भाग ले रहे है। चैंपियनशिप के अंन्तगत राजस्थान साइकिलिंग टीम का सिलेक्शन होगा, जो 24 से 25 दिसंबर को जयपुर में आयोजित हो रही नेशनल टै्रक साईक्लिंग चैम्पियनशिप में जूनियर, सब जूनियर और सीनियर कैटिगरी के अंदर भाग ले सकेंगे।
आज चैम्पियनशिप में 19 प्रतियोगिताएं होंगी जिसमें पहले दिन 9 प्रतियोगिताएं हुई जिनके फायनल परिणाम इस प्रकार रहाः- 4 किमी इंडिविजुअल परसियूट इलीट मैन में पहला स्थान बीकानेर के भागीरथ ने; दूसरा स्थान नागौर के पूनमचंद और जयपुर के संदीप बिशनोई ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 3 किमी इंडिविजुअल परसियूट ब्यॅज अंडर 18 कौंम्पटीश्न में बीकानेर के मुकेश कस्वा ने पहला स्थान; कपिल ने दूसरा स्थान और महेंद्र सारण ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 1 किमी इंडिविजुअल टाइम र्टेल एलीट वुमन कौंम्पटीश्न में बीकानेर की पूजा बिशनोई ने पहला स्थान; कविता सियाग ने दूसरा और बिरजा प्रजापत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 1 किमी इंडिविजुअल टाइम र्टेल गर्ल अंडर 18 कौंम्पटीश्न में बीकानेर के रवीना बिशनोई ने पहला स्थान; परमेश्वरी ने दूसरा स्थान और जोधपुर की मनीषा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
500 मीटर इंडिविजुअल टाइम र्टेल ब्यॅज अंडर 16 कौंम्पटीश्न में बीकानेर के संदीप ने पहला स्थान; दिनेश जाट ने दूसरा स्थान और नागौर के खेताराम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 2 किमी इंडिविजुअल परसियूट ब्यॅज अंडर 16 में नागौर के खेताराम ने पहला स्थान; बीकानेर के संदीप ने दूसरे स्थान और गोविंद ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 500 मीटर इंडिविजुअल टाइम र्टेल गर्ल अंडर 16 कौंम्पटीश्न में जोधपुर की विमला ने पहला स्थान; श्री गंगानगर की हर्षिता जाखड़ ने दूसरे स्थान और बीकानेर की रितिका ने प्राप्त किया। 500 मीटर इंडिविजुअल टाइम र्टेल यूथ ब्यॅज अंडर 14 कौंम्पटीश्न में बीकानेर के ओम प्रकाश ने पहला स्थान; महावीर सारण ने दूसरे स्थान और विकास चौधरी ने प्राप्त किया। 2 किमी इंडिविजुअल टाइम र्टेल यूथ ब्यॅज अंडर 14 कौंम्पटीश्न में बीकानेर के ओम प्रकाश ने पहला स्थान; महावीर सारण ने दूसरे स्थान और सीतराम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
COMMENTS