अग्र महिला क्रिकेट लीग (एएमपीएल-2022) अग्रवाल वैश्य जागरूक मंडल समिति देवी नगर के तत्वाधान में एएमपीएल-2022 के पांचवे संस्करण के...
अग्रवाल वैश्य जागरूक मंडल समिति देवी नगर के तत्वाधान में
एएमपीएल-2022 के पांचवे संस्करण के ट्रॉफी का विमोचन
जयपुर, 20 दिसंबर। अग्रवाल वैश्य जागरूक मंडल समिति देवी नगर के तत्वाधान में लगातार पांचवे वर्ष अग्र महिला क्रिकेट लीग (एएमपीएल-2022) के पांचवे संस्करण का आयोजन किया जा रहा है। आज इस लीग की ट्रॉफी का अनावरण समिति के मुख्य अथिति चंद्र प्रकाश भाड़ेवाल; अलोक फतेहपुरिया; सुनील मित्तल; सुरेश कचरीवाला; चीफ ऑफ पेटर्न, सुबोध सिंघल; आयोजन सचिव, गोविंद राम गोयल; संयोजक, भगवानदास मंगल; दामोदर अग्रवाल; सुनील फतेहपुरिया; राम दयाल गुप्ता एवं महामंत्री ललित बोगी व अग्रवाल समाज की महिला टीम की उपस्थित में हुआ।
COMMENTS