— अखिल भारतीय श्री मीणा सामाजिक एवं शैक्षणिक समिति करवाएगी निर्माण — जयपुर मेंं हुआ भामाशाहों का सम्मान जयपुर। अखिल भारतीय श्री...
— अखिल भारतीय श्री मीणा सामाजिक एवं शैक्षणिक समिति करवाएगी निर्माण
— जयपुर मेंं हुआ भामाशाहों का सम्मान
जयपुर। अखिल भारतीय श्री मीणा सामाजिक एवं शैक्षणिक समिति की ओर सेे कोटा में मीणा समाज की यूनिवर्सिटी जय मीनेष आदिवासी विश्वविद्यालय का निर्माण करवाया जाएगा। इसके लिए समिति ने काम शुरू कर दिया है। इस कडी में रविवार को जयपुर के इंदिरा गांधी पंचायतीराज सभागार मेंं भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालयोंं के लिए सहयोग करने वाले समाज के भामाशाहों का सम्मान किया गया साथ ही समाज की प्रतिभाओंं का अभिनंदन भी किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त आईएएस के.एल. मीणा ने बताया कि विवि के लिए जमीन का आवंटन हो चुका है और गत 8 अगस्त को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिलान्यास भी कर दिया गया है। विवि के निर्माण में करीब 15 करोड की लागत आएगी तथा इसमें विश्व की ख्यातनाम यूनिवर्सिटी के समान ही सुविधाएं मिलेगी। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष बस्सी विधायक व पूर्व आईपीएस लक्ष्मण मीणा ने समाज के लोगों से विवि के लिए सभी अधिकारियों औैर कर्मचारियोंं को आगे आने का आहृवान किया। कार्यक्रम में यूडीएच सेक्रेटरी कुंजीलाल मीणा भी मौजूद रहे औैर सभी विभागो में कार्यरत समाज के लोगों से एक माह का वेतन विश्वविद्यालय निर्माण के लिए देने की अपील की।
इस अवसर पर जयपुर के प्रतापनगर में बनाए गए बालिका छात्रावास के निर्माण में सहयोग करने वाले भामाशाहोंं का सम्मान किया गया। इस दौरान सभी भामाशाहों ने यूनिवर्सिर्टी के लिए आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की। वहीं कार्यक्रम में लक्ष्मीनारायण झरवाल शिक्षा सहायता योजना के तहत छात्रवृत्ति का वितरण भी किया गया। वहीं हरिनारायण मीणा ने के.एल. मीणा को दिए गए प्रशस्ती पत्र का वाचन किया।
समारोह को बस्सी विधायक लक्ष्मण मीणा, समिति निदेेशक आर.डी. मीणा, पूर्व आईएएस के.एल.मीणा, पूर्व आईआरएस भागचंद मीणा, पूर्व आईआरएस बी.पी.मीणा, आईएएस कुंजीलाल मीणा, समिति के कार्यकारी अध्यक्ष महावीर मीणा, सह निदेशक हरिनारायण मीणा, सचिव दीनदयाल मीणा, उपाध्यक्ष भारत मारन, कोषाध्यक्ष हरिप्रकाश मीणा, उपाध्यक्ष कमला मीणा औैर रामनारायण मीणा ने भी संबोधित किया। इस दौरान राज्यभर से आए समाज के भामाशाह और प्रबुद्धजन कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
COMMENTS