प्रशासन गांवों के संग अभियान ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने किया आकस्मिक दौरा जयपुर, 26 नवंबर। ग्रामीण विकास एवं पंचायत...
प्रशासन गांवों के संग अभियान
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने किया आकस्मिक दौरा
जयपुर, 26 नवंबर। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा शुक्रवार को पंचायत समिति सांगानेर की ग्राम पंचायत नेवटा में आयोजित शिविर का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे। जहां पर उन्होंने शिविर में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने सांगानेर विकास अधिकारी श्री मुरारी लाल शर्मा से पूछा कि शिविर में कितने ग्रामीणों को राहत प्रदान की गई है एवं शिविर की प्रगति क्या है जिस पर विकास अधिकारी द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया जिस पर पंचायतीराज मंत्री ने विकास अधिकारी को एपीओ करने के निर्देश दिये।
पंचायती राज मंत्री ने बताया कि प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत प्रदेश के सभी जिलों में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं एवं शिविरों की मॉनिटरिंग भी लगातार की जा रही है उन्होंने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान राज्य सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है जिसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ग्रामीण विकास एवं पचांयती राज मंत्री मीणा ने नेवटा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से रूबरू होते हुए एवं उनकी समस्याओं को सुना एवं संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने बताया कि जयपुर विकास प्राधिकरण की वजह से गांव में पट्टे जारी नहीं हो पा रहे हैं जिस पर ग्रामीण विकास मंत्री ने ग्रामीणों को आवश्यक कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया। शिविर में ही लाभार्थीयो को सोसायटी के चैक वितरण किये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान आयोजित किए जाने वाले शिविरों में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आमजन की समस्याओं का ज्यादा से ज्यादा निराकरण करें।
COMMENTS