जयपुर। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म अमेजन पर गांजे की बिक्री का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसके मद्देनजर रविवार को जयपुर में जन समस...
जयपुर। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म अमेजन पर गांजे की बिक्री का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसके मद्देनजर रविवार को जयपुर में जन समस्या निवारण मंच राजस्थान की ओर से कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया। गौरतलब है कि पिछले दिनों मध्यप्रदेश के भिंड में पुलिस ने अमेजन के खिलाफ गांजा सप्लाई के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। राजस्थान पुलिस भी मामले की जांच कर रही है कि कहीं चोरी छुपे अमेजन के प्लेटफार्म या अन्य ई-कॉमर्स कंपनी के प्लेटफॉर्म से नशीले पदार्थों की सप्लाई तो नहीं हो रही। मंच के प्रदेश अध्यक्ष सूरज सोनी के साथ जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सुनील शर्मा, पार्षद अजय चौहान, रणवीर राजावत, वीपी सिंह के साथ कई सामाजिक कार्यकर्ताओं प्रदर्शन किया। सोनी का कहना है कि अमेजन जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर गांजे की उपलब्धता गंभीर मामला है। इससे युवा पीढ़ी नशे का शिकार हो सकती है।
COMMENTS