जयपुर। करधनी थाना क्षेत्र में दीपावली पर आधी जली हुई मिलिए क्लास का आखिरकार पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया दरअसल झोटवाड़ा थाना क्षेत्...
जयपुर। करधनी थाना क्षेत्र में दीपावली पर आधी जली हुई मिलिए क्लास का आखिरकार पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया दरअसल झोटवाड़ा थाना क्षेत्र स्थित सत्य नगर कॉलोनी में रहने वाले शक्ति सिंह शेखावात का उसकी पत्नी मंजू राठौड़ ने अपने धर्म भाई पंकज शर्मा के साथ मिलकर धनतेरस की रात को हत्या कर दी।
करीब 20 साल पूर्व शक्ति सिंह की मंजू राठौर से विवाह हुआ था दोनों के एक 17 साल की बेटी और एक 12 साल का बेटा है लंबे समय से शक्ति सिंह अपनी पत्नी पर चरित्र को लेकर आरोप-प्रत्यारोप कर मारपीट कर रहा था इससे परेशान होकर मंजू राठौर ने अपने धर्म भाई के साथ मिलकर धनतेरस को रस्सी से पति का गला घोट दिया यही नहीं 2 दिन तक सूटकेस में पति की लाश भी घर पर ही रखी इसके बाद लाश को कपूर की गोलियां डाल हाईवे के पास जला दिया।
डीसीपी पश्चिम रिचा तोमर ने बताया कि लाश मिलने के बाद करधनी थाने के एएसआई फूलचंद और हेड कांस्टेबल अमित सिंह ने क्षेत्र के सीसीटीवी तलाशी तो एक महिला स्कूटी पर राजपूती ड्रेस पहने हुए एक युवक के साथ बोरा स्कूटी पर ले जाती नजर आई।
प्रतिदिन पति द्वारा चरित्र पर संदेह को लेकर की जा रही मारपीट से परेशान
होकर साथी युवक के साथ मिलकर दिया हत्याकाण्ड को अंजाम हत्याकांड की मुख्य सूत्रधार मंजू राठोड ने पूछताछ के दौरान बताया कि शक्ति सिंह शेखावत के साथ शादी हुये 20 साल हो चुके हैं जिनके 17 साल की बच्ची व 12 साल का लड़का है। वर्ष 2017 में मंजू राठोड अपने किसी पुरुष साथी के साथ माउंट आबू घूमने भी गयी थी। पति शक्ति सिंह शेखावत महिला मंजू राठौड़ से प्रतिदिन चरित्र पर संदेह करते हुये शराब पीकर मारपीट करता था, गाली गलोच करता था और जान से मारने की धमकिया देता है। प्रतिदिन हो रही मारपीट और चरित्र पर लग रहे संदेह से परेशान होकर मंजू राठोड ने दिनांक 2.11.21 की रात्रि को अपने पुरुष साथी पंकज कुमार शर्मा को अपने निवास बी 9 सत्य नगर झोटवाड़ा पर देर रात को बुलाया और शराब के नशे में धुत्त अपने पति के महिला मंजू ने हाथ पैर दबोच लिये और पंकज कुमार शर्मा ने रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी।
गत 1 महिने से चल रही थी हत्याकांड को अंजाम देने की योजना
पूछताछ में सामने आया कि मंजू राठौड़ से उसका पति किसी युवक से अवैध संबन्ध होने का आरोप लगाते हुये प्रतिदिन मारपीट किया करता था। इस कारण महिला मंजू राठौड करीब 1 माह से अपने पति शक्ति सिंह को जान से मारने की फिराक में थी।
2.11.21 की रात्रि को हत्या के बाद 2 दिन तक बिना किसी को बताये अपने मकान में रखी पति की लाश
पूछताछ में सामने आया कि प्रतिदिन हो रही मारपीट और चरित्र पर संदेह से परेशान होकर मंजू राठोड ने दिनांक 2.11.21 की रात्रि को अपने पुरुष साथी पंकज कुमार शर्मा को अपने निवास बी 9 सत्य नगर झोटवाडा पर देर रात को बुलाया और शराब के नशे में धुत्त अपने पति के महिला मंजू ने हाथ पैर दबोच लिये और पंकज कुमार शर्मा ने रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद महिला ने लाश को घर में दिनांक 4.11.21 तक कमरे में बंद रखा और किसी को कानोकान खबर नहीं होने की दी।
4.11.21 को लाश को सूटकेस में डालकर प्लाट न बी 9 सत्य नगर झोटवाडा से हटाकर होटल मनोहर पैलेस के सामने 100 फिट रोड लक्ष्य एन्टरप्राईजेज पर लाकर जला कर फिर बोरे में पैक कर डाली थी लाश
पूछताछ में सामने आया कि प्रतिदिन हो रही मारपीट और चरित्र पर संदेह से परेशान होकर मंजू राठोड ने दिनांक 2.11. 21 की रात्रि को अपने पुरुष साथी पंकज कुमार शर्मा को अपने निवास बी 9 सत्य नगर झोटवाडा पर देर रात को बुलाया और शराब के नशे में धुत्त अपने पति के महिला मंजू ने हाथ पैर दबोच लिये और पंकज कुमार शर्मा ने रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद महिला ने लाश को घर में दिनांक 4.11.21 तक कमरें में बंद रखा और किसी को कानोकान खबर नहीं होने की दी। दिनांक 4.11.21 को हत्या में शामिल पंकज योजना के अनुसार झोटवाडा चौमूपुलिया से एक बड़ा सूटकेस खरीद कर लाया और बी 9 सत्य नगर पर 10.00 एएम के आसपास पंहुच कर लाश को सूटकेस में पैक कर अपने कार्यस्थल लक्ष्य एन्टरप्राईज 100 फिट रोड ऑफिस पर आया और बाद में कुछ देर बाद मंजू राठोड अक्ष्य एन्टरप्राईजेज आयी और दोनो ने योजना के अनुसार लाश की पहचान ना हो पाये इसलिये लाश को कपूर की गोलियों का उपयोग करते हुये सूटकेस सहित जला दिया। बाद में लाश को अलग से प्लास्टिक के कट्टे में डालकर और फिर जूट के बोर में डालकर निवारू गांव के पास सुनसान जगह पर लाश डाल कर आ गये एवं जले हुये सूटकेस को अन्यत्र कही डाल दिया।
पुत्री के जन्मदिवस के दिन दिया पिता के हत्याकाण्ड को अंजाम
धनतेरस के दिन मृतक शक्ति सिंह की पुत्री का जन्मदिवस था, जन्मदिवस के दिन पंकज शर्मा एवं मंजू कंवर द्वारा दिया गया था हत्याकाण्ड को अंजाम।
COMMENTS