कंपनी द्वारा लीड की गई एशियन ग्रेनिटो इंडिया लिमिटेड के राइट्स इश्यू को मिली अपार सफलता पहली बार राजस्थान की मर्चेंट बैंकर कम्पन...
पहली बार राजस्थान की मर्चेंट बैंकर कम्पनी के राइट्स इश्यू को मिला 1.13 प्रतिशत का ओवर सबस्क्रिप्शन
जयपुर, 7 अक्टूबर 2021। राजस्थान की अग्रणी एवं टीयर 1 सिटी बेस्ड इन्वेस्टमेंट बैंकर होलानी कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड भारत की चौथी सबसे बड़ी टाइल निर्माता कंपनी एशियन ग्रेनिटो इंडिया लिमिटेड के मेडेन राइट्स इश्यू का सफलतापूर्वक नेतृत्व किया। राइट्स इश्यू का आकार 224.64 करोड़ का था एवं 23 सितम्बर 2021 को सबस्क्रिप्शन के लिए खुला और 7 अक्टूबर 2021 को बंद हुआ। इश्यू को 1.13 प्रतिशत का ओवर सबस्क्रिप्शन मिला तथा बंद होने के अंतिम दिन शाम 4 बजे तक राइट्स इश्यू के लिए 258.77 करोड़ रुपये के आवेदन प्राप्त हुए।
पूँजी जुटाने के लिए यह राइट इश्यू वित्तिय वर्ष 2021 में तीसरा सबसे बड़ा इश्यू है तथा वित्तिय वर्ष 2010 के पश्चात् सेरामिक इंडस्ट्री का यह पहला इश्यू है। इश्यू का प्राइज़ 100 रुपये प्रति शेयर रखा गया था जबकि सीपीएम 170 रुपये प्रति शेयर था, जो कि निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलने का कारण रहा। रिकाॅर्ड दिनांक 7 सितम्बर 2021 के अनुसार एशियन ग्रेनिटो इंडिया लिमिटेड के 62000 से अधिक शेयर धारक हैं और इनमें से अधिकांश ने कंपनी के इस आॅफर को सबस्क्राइब किया है। इसके अतिरिक्त कंपनी के राइट्स इंटाइटलमेंट की भारी मांग रही तथा राइट्स इंटाइटलमेंट की सीमित अवधि के दौरान लगभग 58 लाख राइट्स इंटाइटलमेंट हैंड्स को 38 से 39 प्रति शेयर के औसत मूल्य पर बदल दिया गया।
इस अवसर पर अशोक होलानी, डायरेक्टर, होलानी कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड ने कहा कि, “एचसीपीएल ने वर्ष 2018 में मर्चेंट बैंकिंग व्यवसाय में प्रवेश किया और तब से अपने ग्रहकों के लिए पूँजी बाज़ार के माध्यम से सफलतापूर्वक 325 करोड़ रुपये जुटाए हैं। उन्होंने आगे कहा कि उनकर कंपनी हमेशा अपनी निवेश बैंकिंग शाखा के तहत चिन्हित पूँजी सर्वोत्तम गुणवत्ता वाली कंपनियों को लाने में कमयाब रही है। चालू वित्त वर्ष में एचसीपीएल तीन मेन बोर्ड आईपीओ एवं तीन एसएमई आईपीओ का प्रबंधन कर रही है और वे सभी इसी चालू वित्त वर्ष में बाज़ार में आने वाले हैं।”
COMMENTS