जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता मान्धाता सिंह धमोरा ने अपनी अरुणाचल प्रदेश यात्रा के दौरान अरुणाचल के प्रमुख शहर तवांग मे...
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता मान्धाता सिंह धमोरा ने अपनी अरुणाचल प्रदेश यात्रा के दौरान अरुणाचल के प्रमुख शहर तवांग में अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री खांडू ने मान्धाता सिंह का अरुणाचल की संस्कृति का प्रतीक सफेद खाता पहनाकर व विभिन्न उपहार प्रदान कर स्वागत एवं सम्मान प्रदान किया। इस दौरान तवांग के वरिष्ठ भाजपा नेता अरुणाचल प्रदेश स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नामगे सेरिंग धमोरा के साथ मौजूद रहे। मान्धाता सिंह ने मुख्यमंत्री खांडू को राजस्थान भ्रमण पर पधारने का निमंत्रण दिया। मुलाकात के दौरान राजस्थान व अरूणाचल की संस्कृति व राजनीति से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर तवांग विधायक सेरिंग ताशी भी मौजूद थे। धमोरा ने बताया तवांग 10,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित भारत चीन सिमा के नजदीक महत्वपूर्ण शहर है।
COMMENTS