जयपुर। राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर श्री भवानी निकेतन महिला पी. जी. महाविद्यालय, सीकर रोड जयपुर की रेड रिबन क्लब इकाइयों ...
जयपुर। राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर श्री भवानी निकेतन महिला पी. जी. महाविद्यालय, सीकर रोड जयपुर की रेड रिबन क्लब इकाइयों को राजस्थान स्टेट एडस कंट्रोल सोसायटी, जयपुर द्वारा वितीय वर्ष 2020-21 में उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया। साथ ही जागरूकता अभियान "चिट्ठियां" का विमोचन स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा द्वारा किया गया।
इस अभियान के बारे में महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. मीना राठौड ने बताया कि इस अभियान के अन्तर्गत वर्ष पर्यन्त कोविड-19 / HIV / स्वैच्छिक रक्तदान विषय पर समूचे राजस्थान प्रदेश में अन्तर्देशीय पत्रों द्वारा जागरूकता फैलायी जाएगी। महाविद्यालय ने 30 हजार पत्रों का लक्ष्य तय किया है।
COMMENTS