भारत की पहली टेनिस बॉल क्रिकेट लीग- टी20 रॉयल स्टार प्रीमियर लीग-टी20 की ट्रोफी का अनावरण जयपुर, 23 अक्टूबरः भारत की प्रथम टेनि...
रॉयल स्टार प्रीमियर लीग-टी20 की ट्रोफी का अनावरण
जयपुर, 23 अक्टूबरः भारत की प्रथम टेनिस बॉल क्रिकेट लीग रॉयल स्टार प्रीमियर लीग-टी20 का आयोजन जयपुर में इंडियन टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। लीग का आयोजन इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर किया जा गया है। लीग के सीईओ और संस्थापक सुरेन बिश्नोई ने आज ये जानकारी दी कि लीग में 15 मैच और 8 टीमें भाग लेंगी। हाल ही में भाग लेने वाली इन टीमों के लिए खिलाड़ीयों की नीलामी भी रखी गई थी। लीग का उद्घाटन मैच 24 अक्टूबर को और फाइनल 31 अक्टूबर को राजस्थान राइजिंग क्रिकेट ग्राउंड में खेला जायेगा। लीग भारत के प्रमुख शहरों में आयोजित होने वाली अपनी तरह की अब तक की सबसे बड़ी टेनिस बॉल क्रिकेट लीग होगी। रॉयल स्टार प्रीमियर लीग टी20 की ट्रोफी का अनावरण आज वरुण पथ, मानसरोवर स्थित दीपशिखा कैलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजिकल एजुकेशन में किया गया। लीग का उद्देश्य भारत की वास्तविक प्रतिभा को सामने लाना है। लीग का विजन पूरे भारत से प्रतिभाओं को चुनना और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए सही मंच प्रदान करना है। सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक, संदीप चौधरी ने कहा कि लीग का मिशन युवा भारतीय प्रतिभाओं को पहचानना, उन्हें प्रशिक्षित करना, अंततः उन्हें तैयार कर उन्हें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर लाना है। हम इन क्रिकेटरों को पूरे भारत में एक घरेलू नाम बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। लीग के निदेशक रोशन रोलानियन ने बताया कि लीग के अंत में कुछ प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन होगा जिन्हें दुबई में 25 नवंबर 2021 से होने वाली डॉ. बू अब्दुल्ला टी20 क्रिकेट लीग में खेलने का मौका मिलेगा।
COMMENTS