जयपुर नगर निगम की ओर से लगाए जा रहे नए टैक्स का विरोध जारी है और व्यापारियों ने बाजार बंद की तैयारियां सामूहिक रूप से शुरू कर दी...
जयपुर नगर निगम की ओर से लगाए जा रहे नए टैक्स का विरोध जारी है और व्यापारियों ने बाजार बंद की तैयारियां सामूहिक रूप से शुरू कर दी है।
जयपुर व्यापार महासंघ के महामंत्री सुरेंद्र बज ने जानकारी देते हुए बताया की ग्रेटर नगर निगम द्वारा राजपत्रित ट्रेड लाइसेंस शुल्क के विरोध में गठित संघर्ष समिति की आज राजस्थान चेंबर भवन में मीटिंग हुई मीटिंग में फुटकर विक्रेता छोटे से छोटे व्यापारी सब्जी फ्रूट रद्दी ठेले पर माल बेचने वाले व छोटे व्यापारियों से लेकर मॉल तक पर 3 हजार से लेकर 1 लाख तक ट्रेड लाइसेंस शुल्क लगाने के विरोध में 11 सितंबर को व्यापारिक संगठनों द्वारा पूरे दिन के बंद के संबंध में तैयारियां प्रारंभ की गई है। पूरे जयपुर में इस संबंध में सभी दुकानों व दुकानदारों की गाड़ियों पर पोस्टर लगाए जाएंगे, पंपलेट बांटे जाएंगे।वहीं, सभी व्यापार मंडलों द्वारा अपने अपने व्यापार मंडल में बैठक आयोजित कर इस काले कानून के पुरजोर विरोध के लिए सभी छोटे से छोटे व्यापारी से लेकर हर व्यापारी से सहयोग मांगा जाएगा और 11 सितंबर को जयपुर में पूरे दिन के बंद को सफल बनाने के लिए बैनर होर्डिग लगाए जाएंगे। बंद को सफल बनाने के लिए जयपुर के सभी व्यापार मंडलों के प्रतिनिधियों की संघर्ष समिति का गठन किया गया है जिसकी नियमित रूप से फोर्टि कार्यालय में सायकाल 4:00 बजे संघर्ष समिति की मीटिंग होगी बंद को सफल बनाने के लिए विभिन्न कमेटीयो का भी गठन किया गया है ।
सोमवार को आयोजित मिटिंग में राजस्थान चेंबर ऑफ कॉमर्स के मानद सचिव के एल जैन राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के बाबूलाल गुप्ता, फोर्टी के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, राजस्थान टेंट डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि जिंदल, जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल, कार्यकारी अध्यक्ष हरीश केडिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश सेनी, जयपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित सांचौरा, राजापार्क व्यापार मंडल के अध्यक्ष रवि नैयर, जयपुर व्यापार मंडल के नरेंद्र मारवाल,गोपालपुरा बाईपास व्यापार मंडल के अध्यक्ष पवन गोयल, सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मित्तल खुदरा पदार्थ व्यापार संघ के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, न्यू आतिश मार्केट व्यापार मंडल के अध्यक्ष विष्णु कूलवाल, एराटिया के अध्यक्ष बने चंद जैन सेंट्रल स्पाइन व्यापार परिषद के अध्यक्ष अजय अग्रवाल, नाहरगढ़ रोड व्यापार मंडल के अध्यक्ष मिंतर सिंह राजावत, चांदी की टकसाल व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रकाश सिंह, चौड़ा रास्ता व्यापार मंडल के अध्यक्ष सौभागमल अग्रवाल, पानीपेच व्यापार मंडल के सईद खान, लघु उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रकाश चंद गुप्ता, जयपुर व्यापार महासंघ के उपाध्यक्ष चन्द्र कुमार रूपानि, नीरज लुहाडिया, भूपत राय कांटे वाला , हवामहल बाजार के अतुल गांधी, गोपाल जी का रास्ता व्यापार मंडल के महेश बैराठी,
बगरू वाला रास्ता व्यापार मंडल के दीपक अग्रवाल,लाल कोठी व्यापार मंडल के मोहन लाल शर्मा दड़ा मार्केट के मनोज गोयल सहित सभी व्यापार मंडलों/एशोसिएसन के प्रतिनिधियों ने बंद को सफल बनाने के लिए संकल्प लिया।
COMMENTS