जयपुर हॉर्ट इंस्टीट्यूट के डॉ.जी एल शर्मा का सफल प्रयास जयपुर। जयपुर हॉर्ट इंस्टीट्यूट के चिकित्सकों ने 27 वर्षीय मरीज की महाधमन...
जयपुर। जयपुर हॉर्ट इंस्टीट्यूट के चिकित्सकों ने 27 वर्षीय मरीज की महाधमनी में जन्मजात ब्लॉक की एजियोप्लास्टी कर उसकी जान बचाने में सफलता प्राप्त की है। हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. जी.एल. शर्मा ने बताया कि इस समस्या में बैलून या सर्जरी से ही प्रारंभिक अवस्था में उपचार किया जाता है। मरीज को बचपन से बीमारी होते हुए भी पता नहीं चल सका।
मरीज को सिर में दर्द और श्वांस लेने में तकलीफ होने पर बीमारी की एडवांस स्थिति में पता चला। मरीज की एंजियोप्लास्टी कर महाधमनी में स्टेंट लगाया गया। यह सामान्य स्टेंट से अलग और बड़ा होता है।
यह प्रक्रिया करते समय भी जटिलता की आशंका रहती है। स्टेंट लगाने के बाद मरीज का रक्तचाप सामान्य हो गया। साथ ही उसमें किसी तरह की कोई जटिलता भी नहीं हुई। प्रक्रिया के अगले ही दिन उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अब मरीज स्वस्थ है।
COMMENTS