जयपुर साइकिलिंग अवार्ड जयपुर के प्रमुख साइकिलिस्टस् को 10 डिफरेंट कैटेगोरीज़ में सम्मान एयु बैंक जयपुर साइक्लोथॉन वर्चुअल एडिशन र...
जयपुर के प्रमुख साइकिलिस्टस् को 10 डिफरेंट कैटेगोरीज़ में सम्मान
एयु बैंक जयपुर साइक्लोथॉन वर्चुअल एडिशन रविवार 26 सितंम्बर को
एयु बैंक जयपुर साइक्लोथॉन में पुरे देश से जुड़ेंगे 10000 से ज्यादा साइकिलिस्ट
जयपुर, 24 सितंम्बर। आईआईईएम्आर, जयपुर जिला वैश्य फेडरेशन सेंट्रल और रोटरी क्लब जयपुर सिटीजन के संयुक्त तत्वाधान में वर्ल्ड टूरिज्म डे 26 सितंम्बर को हेल्थ एंड फिटनेस के साथ सेलिब्रेट करने जा रहा है। वैश्विक महामारी कोरोना के खौफ में अपना इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत रखना आवश्यक हो गया है, साथ ही आज की दौड़ भाग भरी जिंदगी में स्ट्रोक, उच्च रक्तचाप और दिल का दौरा एक आम बिमारी हैं। पर नियमित रूप से साइकिल चलाना हृदय और फेफड़ों के रोगों के जोखिम को कम करता है व रक्त संचार को बेहतर बनाता है। एयु बैंक जयपुर साइक्लोथॉन के आयोजक मुकेश मिश्रा और आयोजन समिति के चेयरमैन सुधीर जैन गोधाने बताया कि इसी हैल्दि और फिट रहने के संदेश के साथ हर साल जयपुर साइक्लोथॉन क्रार्यक्रम का आयोजित किया जाता है। इस साल एयु बैंक जयपुर साइक्लोथॉन के तीसरे वर्चुअल संस्करण में पुरे देश से 10000 से ज्यादा साइकिलिस्ट एक साथ हिस्सा लेंगे।
एयु बैंक जयपुर साइक्लोथॉन के साइकलिंग उत्सव दूसरे दिन आज कलानेरी आर्ट गेलेरी में जयपुर साइकिलिंग अवार्डस् का आयोजन हुआ जिसमे जयपुर के प्रमुख साइकिलिस्टस् को आयुक्त आयकर, शैलेंद्र शर्मा; वरिष्ठ उपाध्यक्ष एयू स्मॉल फाइनेंस, बैंक सौरभ तांबी; संस्थापक ‘एब्डोमिनल कैंसर डे‘, डॉ संदीप जैन; निदेशक एसजीएम, जे डी माहेश्वरी; चेयरमैन सिटी वाईब्स, राजेश अग्रवाल; नरिशंत शर्मा और योगेश मिश्रा द्वारा - स्टन्निंग कपल राइडरः नरेंद्र और मोनिका खारा; डॉ सूर्य और डॉ अमृता सेठी; सुपर यंग राईडरः रुद्र खेरा और ऋषभ डागा; नेशनल प्लेयर यंग राइडरः लव और मान सिंह; बीटिंग एज राईडर्सः कृष्ण गढ़वाल, सुरेंद्र कुमार, डॉ. कासलीवाली, डॉ. दिलीप दुबे और डॉ. संजय आर्य; मोस्ट कंसिस्टेंट राइडर्सः डॉ ओ पी बालोदिया, पंकज शर्मा, त्रिलोक, मनीषा यादव, परमिंदरजीत सिंह, दिनेश भवनानी, मनजीत सिंह बल्यान, अंजू ल्यूक, डॉ. मोनीष, कैलाश चंदेल, हरीश शर्मा, बृजेंद्र सिंह, डॉ अजय जैन और डॉ प्रीती टांक; सुपर राइडर्सः राजेश डागा, आदित्य चस्ता, सक्षम वर्मा, सबरीनाथन संपत, परेश वडगामा, डॉ बनवारी शर्मा, डॉ मीनाक्षी शर्मा, अभिषेक सारस्वती, नितिन जैन, रेणु सिंघी, अरुणाकर देव शर्मा, हेमंत शर्मा, सुनील शर्मा, डॉ रमा दुबे, सिद्धार्थ देसवाल, नरेंद्र खेरा, जय अरोड़ा, कैप्टिन राजेश और अमित; सिविल सेवाओं से राइडिंगः के सी मीणा, महेंद्र सिंह और लेफ्टिनेंट शशि किरण; मोटिवेशनल राइडर्सः आशीष सांगवान और राजीव मलिक; होम मेकर्स औन बाइकः इंद्रा दीवान गहलोत; राइडर अगेंस्ट आल ऑड्सः अजय माथुर; 10 डिफरेंट कैटेगोरीज़ में सम्मानित किया गया। समारोह की मेजबानी डॉ साधना आर्या और राजीव मलिक ने की। गौरतलब है कि एयु बैंक जयपुर साइक्लोथॉन के साइकलिंग उत्सव की शुरुआत 24 सितंम्बर मिस राजस्थान गर्ल्स ने आर्ट ओन साइकिल के साथ की थी। इस मोके पर एयु बैंक जयपुर साइक्लोथॉन की टी शर्ट का अनावरण भी किया गया था।
COMMENTS