जयपुर, 21 अगस्त। जयपुर शहर के मुख्य जेएलएन मार्ग पर एक आधुनिक लिकर शॉप जो एक शोरूम की तर्ज पर खोली गई थी उसको जेडीए की ओर से बंद...
जयपुर, 21 अगस्त। जयपुर शहर के मुख्य जेएलएन मार्ग पर एक आधुनिक लिकर शॉप जो एक शोरूम की तर्ज पर खोली गई थी उसको जेडीए की ओर से बंद करने का नोटिस दिया गया है।
जयपुर विकास प्राधिकरण के जोन-4 के क्षेत्राधिकार में लाल बहादुर विकास समिति के पदाधिकारियों द्वारा जेडीसी को लाल बहादुर नगर जेएलएन मार्ग पर अवैध रूप से व्यवसायिक गतिविधि करने की शिकायत की गई थी।
जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल द्वारा शिकायत के निस्तारण के लिए तुरंत रूप से शिकायत प्रवर्तन शाखा को निस्तारण हेतु भिजवाई गई।
प्रवर्तन शाखा द्वारा शिकायत का परीक्षण जोन-4 से करवाया गया, जोन रिपोर्ट के अनुसार संस्थानिक भू पट्टी पर अवैध रूप से निर्माण कर व्यवसायिक गतिविधि करना पाया गया।
जेडीसी के निर्देश पर प्रवर्तन शाखा द्वारा अवैध रूप से व्यवसायिक गतिविधि कर चलाई जा रही लिकर शॉप तीन दिवस में हटाने हेतु नोटिस जारी किया गया।
इसके साथ ही प्रवर्तन शाखा द्वारा आबकारी विभाग को व्यवसायिक प्रतिष्ठान (लिकर शॉप) का लाइसेंस निरस्त करने के लिए पत्र प्रेषित किया गया है।
COMMENTS