जयपुर। सहायक अभियंता विद्याधर नगर व कार्यालय नगर सुधार सप्तम के सहायक अभियंता राजेश चौधरी व अशोक गुप्ता के सानिध्य में टीम 10 के...
जयपुर। सहायक अभियंता विद्याधर नगर व कार्यालय नगर सुधार सप्तम के सहायक अभियंता राजेश चौधरी व अशोक गुप्ता के सानिध्य में टीम 10 के प्रभारी सुशील अग्रवाल ने कार्यालय के बाहर पौधारोपण का कार्य किया गया। पौधारोपण में तरह-तरह के 51 पौधे लगाए गए । यह पौधे कार्यालय के बाहर जो कि एक रैंप बनी हुई है उसमें काफी दिनों से मलबा का कचरा गंदगी से भरा हुआ था, उसकी पूर्ण रूप से सफाई करवा करके और उसमें पौधे लगाने का कार्य किया गया। इस कार्यक्रम में कार्यालय के कनिष्ठ अभियंता सुश्री कविता, हर्षित व कनिष्ठ अभियंता नेहरा, मोहित व कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।
कार्यालय के मीटर निरीक्षक दिनेश चंद शर्मा का कहना है कि हमने पिछले 6 माह से कार्यालय परिसर में 50 पौधे वह कार्यालय के बाहर 51 पौधे आज लगाए गए है। कार्यालय में पौधे पिछले 3 माह से लगाए जा रहे हैं एवं कार्यालय के सभी कर्मचारियों का कहना है की हम जयपुर विद्युत वितरण निगम के कार्यालय में जहां भी पौधे लगाने होंगे वहां हम हमारी टीम भेजकर के और पौधे लगाएंगे। हमारी टीम के कुशल कार्यकर्ता रविंद्र कुमार शर्मा व जितेंद्र धाकड़ के सानिध्य में हम यह पौधारोपण का कार्य करते हैं । इसमें हमें टीम 10 के प्रभारी सुशील कुमार का पूर्ण योगदान रहता है।
COMMENTS