2 साल में सिर्फ आवेदनों से कमाए थे 1185 करोड़, इस बार ऑनलाइन नीलामी से मिले मात्र 133 करोड़ जयपुर। कोरोना की दूसरी लहर के चलते प...
जयपुर। कोरोना की दूसरी लहर के चलते प्रदेश भर में लॉकडाउन लगा और लगभग 3 महीने सभी व्यापार ठप रहे। लेकिन शराब बिक्री एकमात्र ऐसा व्यापार रही, जिसमें व्यापारियों ने जमकर चांदी कुटी।
यही नहीं पिछले साल के मुकाबले शराब का 1000 करोड़ रुपए का मुनाफा अधिक हुआ। जबकि, आबकारी विभाग ने प्रदेश भर के करीब 7000 ठेकेदारों की गारंटी पर 1500 करोड़ रुपए माफ कर राहत भी दी है। पिछले साल अप्रैल-मई और 24 जून तक 1584 करोड़ की शराब बिकी थी। लेकिन इस साल इन्हीं तीन महीनों में यह आंकड़ा 2599 करोड़ रुपए जा पहुंचा। इनमें 267 करोड रुपए की शराब बेचने के साथ जयपुर सिटी प्रदेश भर में अव्वल रही।
लॉकडाउन में शराब बेचने वाले टॉप बाद जिले
जयपुर 267 करोड़
अलवर 165 करोड़
जोधपुर 143 करोड़
अजमेर 142 करोड़
उदयपुर 124 करोड़
रिकॉर्ड बिक्री फिर भी गारंटी में छूट
आबकारी विभाग की ओर से अप्रैल माह में 15% की छूट और मई माह में 30% की छूट वहीं जून में भी 15% की छूट दी गई एक अनुमान के मुताबिक प्रदेश में करीब ₹1500 करोड़ की छूट शराब व्यापारियों को दी गई।
13 घण्टे खुल रही दुकाने
शराब व्यापारियों पर राज्य सरकार की इससे बड़ी मेहरबानी क्या होगी कि शराब की दुकानों को 13 घंटे खोलने की छूट दी हुई है। लॉकडाउन से पूर्व शराब की दुकानें सुबह 10:00 से रात 8:00 बजे तक खुलती थी। लेकिन अब सुबह 6:00 बजे से रात 7:00 बजे तक शराब की दुकानें खुली रहती है।
COMMENTS