जयपुर। हरमाड़ा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के टॉप 10 वांछित अपराधियों में से एक सायर मीणा को गिरफ्तार किया है। ...
जयपुर। हरमाड़ा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के टॉप 10 वांछित अपराधियों में से एक सायर मीणा को गिरफ्तार किया है।
सायर मीणा शातिर वाहन चोर है और पिछले दिनों एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में भी चोरी की थी। जिसमें उसका साथी राहुल पकड़ा गया था, तभी से शायर फरार चल रहा था।
पिछले 5 महीने से फरार चल रहे सायर मीणा ने चौमूं में एक आलीशान मकान में अपना ठिकाना बना रखा था। आज पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए मीणा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को उसके पास से एक चैनल की माइक आईडी और कार्ड भी बरामद हुआ है। आरोपी अपने आपको एक चैनल का रिपोर्टर बताता था,आरोपी के खिलाफ नकबजनी,वाहन चोरी सहित 14 मामले दर्ज है। पुलिस को आरोपी के कब्जे से लग्जरी कार, लेपटॉप भी बरामद हुए हैं।
अपनी लग्जरी कार पर अपराधी शायर मीणा प्रेस रिपोर्टर लिखकर लोगों में धौंस जमाता था, बरामद माइक आई डी
COMMENTS