जयपुर। हेलो मैं ...........बोल रहा हूं BVG प्रकरण से संबंधित कुछ ऑडियो वीडियो मेरे पास है आप कहे तो उपलब्ध करवा दूँ... कुछ ऐसे फ...
जयपुर। हेलो मैं ...........बोल रहा हूं BVG प्रकरण से संबंधित कुछ ऑडियो वीडियो मेरे पास है आप कहे तो उपलब्ध करवा दूँ...
कुछ ऐसे फोन कॉल एक लैंडलाइन नंबर से जयपुर के चुनिंदा पत्रकारों के पास फिल्मी स्टाइल में आए और फोन करने वाले ने पत्रकारों को अलग-अलग लोकेशन पर पेनड्राइव रखी होने की बात कही।
मौके पर जब पत्रकार पहुंचे तो उन्हें पेनड्राइव मिली जिस पेन ड्राइव में कथित ऑडियो और वीडियो जिसमें महापौर पति राजा राम गुर्जर और संदीप चौधरी नामक शख्स बिल भुगतान की बात करते नजर आ रहे हैं और सुनाई दे रहे हैं।
नीरज के पवन के घर आ जाओ
एक वीडियो में राजाराम संदीप से कह रहे हैं कि आप मेरी मैडम को फोन नहीं करें मैसेज ना करें भुगतान के लिए ऑफिस का काम ऑफिस नहीं होगा आप अभी एनआरआई कॉलोनी आ जाओ नीरज के पवन के यहां पर।
संघ प्रचारक निंबाराम भी कथित वीडियो में
एक वीडियो में आर एस एस के राजस्थान क्षेत्र के क्षेत्र प्रचारक निंबाराम भी नजर आ रहे हैं वीडियो में राजा राम कह रहे हैं आपका करोड़ों अरबों का पेमेंट होना है इसमें कोई दिक्कत नहीं है। वही कथित ऑडियो में भी राजाराम संदीप से कह रहे हैं भाई साहब का नाम किसी को मत बताना।
राजाराम ने लिखवाई रिपोर्ट
राजाराम ने गुरुवार रात करीब 10:00 बजे पुलिस में प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने कहा है कि मेरी वह मेरी पत्नी की प्रतिष्ठा को न्यायालय के समक्ष अनुचित रूप से प्रकट करने के उद्देश्य से काट काट कर यह झूठा वीडियो और ऑडियो बनाया गया है। रिपोर्ट में बीवीजी के संदीप चौधरी के नाम साजिश रचने की बात लिखी है।
COMMENTS