जयपुर 9 जून, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज संवाददाताओं से वार्ता करते हुए कहा कि भाजपा झूठ, फरेब और धोखे की राजनीति...
जयपुर 9 जून, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज संवाददाताओं से वार्ता करते हुए कहा कि भाजपा झूठ, फरेब और धोखे की राजनीति बंद करें। बीजेपी के तमाम नेता झूठ के जनरेटर बनकर प्रदेश की जनता को गुमराह कर रहे हैं। भाजपा नेताओं को पहले यह बताना चाहिए कि उनकी पार्टी में कितने गुट है और वह सड़कों पर आंदोलन क्यों कर रहे हैं? जयपुर ग्रेटर में दो मेयर सामने आ चुकी है वह बताएं भाजपा की मेयर कौन है? वह किसके लिए आंदोलन कर रहे हैं? मंत्री खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान का ऑक्सीजन का कोटा बढ़ाने के लिए उन्होंने आंदोलन क्यों नहीं किया? जब प्रदेश की जनता कोरोना संकट में ऑक्सीजन एवं इंजेक्शन के लिए तड़प रही थी तब यह भाजपा नेता कहां थे?
खाचरियावास ने कहा कि भाजपा नेता आंदोलन कर रहे हैं और मेयर का नाम घोषित नहीं कर रहे, एक भाजपा का मेयर आंदोलन कर रहा है एक भाजपा का मेयर कुर्सी पर बैठ रहा है। भाजपा की है यह दुबली राजनीति राजस्थान और देश अच्छी तरह से जानती है। महंगाई पर भाजपा बोलती नहीं है पेट्रोल-डीजल और गैस ने लोगों का जीना हराम कर दिया है। ऐसे में प्रदेश जवाब मांग रहा है और राजस्थान भाजपा को कभी माफ नहीं करेगा।
COMMENTS