जयपुर। ग्रेटर नगर निगम में महापौर निलंबन मामले में निलंबित महापौर सौम्या गुर्जर को बड़ा झटका लगा है। जस्टिस पंकज भंडारी की डीबी ...
जयपुर। ग्रेटर नगर निगम में महापौर निलंबन मामले में निलंबित महापौर सौम्या गुर्जर को बड़ा झटका लगा है। जस्टिस पंकज भंडारी की डीबी ने सौम्या गुर्जर की याचिका को खारिज कर दिया है। साथ ही 6 महीने में न्यायिक जांच पूरी करने के निर्देश भी जारी किए हैं।
वहीं, नगर निगम आयुक्त यज्ञ मित्र सिंह देव की ओर से ज्योति नगर थाने में दर्ज मुकदमे को लेकर भी महापौर ने नई याचिका दायर की है। निलंबित मेयर डॉ सौम्या गुर्जर ने अपने खिलाफ आपराधिक प्रकरण में दर्ज एफआईआर और आरोप पत्र को भी हाईकोर्ट में चुनौती दी है। इस मामलें में हाइकोर्ट संभवतः कल आपराधिक याचिका पर सुनवाई कर सकते हैं। दरअसल निगम आयुक्त ने ज्योतिनगर थाने में तत्कालीन महापौर सहित तीन पार्षदों पर मामला दर्ज करवाया था।
COMMENTS