जयपुर, 27 जून। जयपुर जिले में सोमवार को कोविड वैक्सीन नही लगायी जाएगी। जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि जयपुर जिले में क...
जयपुर, 27 जून। जयपुर जिले में सोमवार को कोविड वैक्सीन नही लगायी जाएगी। जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि जयपुर जिले में कोविड टीकाकरण के लिए कोविशिल्ड और कोवेक्सीन दोनों ही रविवार को उपलब्ध नहीं हो सकी हैं। इसलिए सोमवार को जिले में दोनों सीएमएचओ कार्यालय क्षेत्र की वैक्सीनेशन साइट्स पर वैक्सीनेशन नहीं हो सकेगा।
उधर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने केंद्रीय चिकित्सा मंत्री डॉ हरवर्धन को पत्र लिखकर राजस्थान को जल्द वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग की है डॉ शर्मा ने अपने पत्र में लिखा है कि तीसरी लहर आने से पूर्व राजस्थान में अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाया जा सके इसके लिए आवश्यक है कि केंद्र सरकार समय पर टीके उपलब्ध करवाएं ।
सोमवार को कोविड के अलावा अन्य नियमित टीकाकरण ही होगा। उन्होंने बताया कि मंगलवार को भी कोविड वैक्सीनेशन सोमवार को वैक्सीन की उपलब्धता पर निर्भर करेगा।
COMMENTS