कोविड-19 महामारी में अपना अमूल्य जनसहयोग और समाज सेवा में अग्रणी रहे माँ ज्वैलर्स एवं परसरामपुरिया परिवार की तरफ से समाज हितार्थ...
कोविड-19 महामारी में अपना अमूल्य जनसहयोग और समाज सेवा में अग्रणी रहे माँ ज्वैलर्स एवं परसरामपुरिया परिवार की तरफ से समाज हितार्थ ज्यादा से ज्यादा जनमानस में वेक्सिनेशन लगवाने को प्रोत्साहित करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए "वैक्सीन फर्स्ट" सोशल कैंपेन चलाया जा रहा है । इसके अंतर्गत कोविड वैक्सीन लगा चुके लोगों को माँ ज्वेलर्स स्टोर पर शानदार डिस्काउंट दिया जा रहा है ।
सौरभ परसरामपुरिया नें कल वेबिनार के माध्यम जे सभी समाजसेवी संस्थाओं से गुजारिश कि है की "वैक्सीन फर्स्ट" मुहिम को ज्यादा से ज्यादा सहयोग दें, व अपनी अपनी संस्थाओं, स्टोर, सर्विसेज में डिस्काउंट देकर लोगों को आर्थिक सहयोग भी दें, साथ ही वेबिनार में #VaccineFirst हैश टेग का सोशल मीडिया में भरपूर इस्तेमाल पर भी चर्चा की ।
COMMENTS