जयपुर। डिजिटल बाल मेला में बच्चे ना केवल राजनेताओं से संवाद करते हैं, बल्कि यदि वे उनके विधानसभा क्षेत्र से हो तो बच्चे समस्याएं...
जयपुर। डिजिटल बाल मेला में बच्चे ना केवल राजनेताओं से संवाद करते हैं, बल्कि यदि वे उनके विधानसभा क्षेत्र से हो तो बच्चे समस्याएं बताने से भी नहीं चूक रहे हैं। दरअसल, सोमवार को आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रफीक खान बच्चों के साथ सेशन में थे। उस दौरान डिजिटल बाल मेला के प्लेटफार्म पर मौजूद एक बच्ची परी ने कहा कि उनकी नानी जयपुर के आमागढ़ की वेदपुरी कॉलोनी में रहती है। जब वे लोग वहां जाते हैं तो खेलने के लिये कोई पार्क या गार्डन नहीं है। इस पर विधायक रफीक खान ने कहा कि यह इलाका उनकी विधानसभा क्षेत्र का है। वेदपुरी कॉलोनी पहाड़ के नीचे के हिस्से में बसी हुई है। साथ ही बताया कि कॉलोनी में वॉकिंग डिस्टेंस पर ही एक कम्यूनिटी सेंटर बनवाया है। उन्होंने परी से वादा किया कि जल्द ही उसका उद्घाटन किया जाएगा और वहां बच्चों के लिए कई सुविधाएं भी होगी। साथ ही एक और सामुदायिक केंद्र बनाया जाएगा। गौरतलब है कि डिजिटल बाल मेला के दूसरे सीजन की शुरुआत फ्यूचर सोसाइटी और एलआईसी के संयुक्त तत्वावधान में की गई है। इस बार "बच्चों की सरकार कैसी हो" इस विषय पर चर्चा की जा रही है।
इस दौरान रफीक खान से नागौर की ललिता बाबल ने पूछा कि वो राजनीति में आने के लिए अभी से कैसे तैयारी करें? इस पर विधायक रफीक खान ने बताया कि फिलहाल बच्चे अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें। एक राजनेता के लिए बेहतर शिक्षा काफी जरूरी है। इसके अलावा राजनीति का मतलब सेवा करना ही होता है। आप अपने आस—पास के लोगों की सेवा करते रहे। आमजन के प्रति सेवा का भाव रखना राजनीति है। यदि कोई ऐसा करता है तो वो ना सिर्फ अपने क्षेत्र का सफल नेता बल्कि देश के विकास के लिए भी उम्मीदों पर खरा उतरने वाला जनता का प्यारा राजनेता बन जाता है। ऐसे में बच्चों को राजनीति में हो या नहीं एक इंसानियत के नाते भी सेवा का भाव रखना चाहिए। ऐसे में यदि उनका सपना राजनीति में ना आने का भी हो तो भी वो एक अच्छे इंसान बनकर इस देश के विकास मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर पाये।
विधायक रफीक खान ने बच्चों को देश का सुनहरा भविष्य बताया। उन्होनें कहा कि बच्चों की हर विषय में समझ होनी जरूरी है ताकि वो अपने लिए देश के विकास के लिए सफल होने वाला फैसला कर सकें। इसके साथ ही उन्होंने इस संवाद में बच्चों को समाजसेवी बनने के लिए भी प्रोत्साहित किया।
COMMENTS