डिजिटल बाल मेला में बच्चों से रुबरु हुए जैतारण विधायक अविनाश गहलोत जयपुर। फ्यूचर सोसाइटी और एलआईसी की ओर से आयोजित डिजिटल बाल मे...
जयपुर। फ्यूचर सोसाइटी और एलआईसी की ओर से आयोजित डिजिटल बाल मेला के पांचवें दिन पाली जिले के जैतारण से विधायक अविनाश गहलोत बच्चों से रूबरू हुए। उन्होंने प्रदेश के बच्चों के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर संवाद किया। इस मौके पर उन्होंने कोरोना से जंग में बच्चों के योगदान पर चर्चा करते हुए कहा कि बच्चों ने कोरोना गाइडलाइन की पालन सबसे ज्यादा की है।
संवाद की शुरुआत में बाल मेला टीम की जाह्नवी शर्मा ने अविनाश गहलोत से पूछा कि पहली बार जब वे विधानसभा गये तो कैसा लगा? इसका जवाब देते हुए गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने लोकसभा की सीढ़ियो पर अपना सर लगाया था और मैंने विधानसभा की सीढ़ियों पर मत्था टेक ईश्वर से प्रार्थना करते हुए यही कहा कि लोगों ने जो विश्वास वोट देकर जताया है उस पर खरा उतरूं। उन्होंने कहा कि वे हमेशा से ही राजनीति मे आना चाहते थे।
इस संवाद में अविनाश गहलोत ने होनहार बच्चों के सवालों की तारीफ भी की। उन्होंने बच्चों को कहा कि जल्द ही कोरोना काल खत्म होगा और हम सब पहली जैसी जिंदगी जीने लगेंगे। हालांकि उन्होंने बच्चों से अपील की है कि वे मास्क हमेशा पहन कर रखें। सोशल डिस्टेंस की पालना करें और अपने आस—पास के लोगों से भी यह अपील करें। जिससे हम जल्द से जल्द कोरोना को खत्म करने मे कामयाब हों।
बता दें कोरोना महामारी के दौर में देशभर में बच्चों के बाहर निकलने पर पाबंदी लगी है। उनका घर से निकलना मना है। बच्चों के स्कूल से लेकर खेल के मैदानों को भी ताले में बंद कर दिया गया है। ऐसे में डेढ़ साल से घर में बैठे बच्चें अब घर पर रहते हुए उब चुके है। ऐसे दौर में डिजिटल बाल मेला का सीजन 2 शुरु हो चुका है। इस सीजन में 'बच्चों की सरकार कैसी हो' विषय पर राजनेता बच्चों से लगातार चर्चा कर रहे हैं।
COMMENTS