जयपुर। एयरटेल उपभोक्ताओं के लिए एक बेहद चौंकाने वाली खबर है, अब AIRTEL में फ्री कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग, sms सुविधा बंद होने जा ...
जयपुर। एयरटेल उपभोक्ताओं के लिए एक बेहद चौंकाने वाली खबर है, अब AIRTEL में फ्री कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग, sms सुविधा बंद होने जा रही है।
एयरटेल ने अपने उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किया है जिसके तहत यह जानकारी दी गई है कि 18 जून 2021 से SUK बेस प्लान को खत्म किया जाएगा, जिसके बाद नए उपभोक्ताओं पर भी बेस टैरिफ प्लान के तहत कॉल दरें लागू होंगी।
उपभोक्ताओं का अब सभी लोकल और एसटीडी कॉल के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकंड और वीडियो कॉल के लिए 5 पैसा प्रति सेकेंड, 50 पैसे प्रति mb डाटा, लोकल मैसेज के लिए ₹1 नेशनल मैसेज के लिए 1.5 रुपए इंटरनेशनल मैसेज के लिए ₹5 प्रति SMS चार्ज किया जाएगा. यही नहीं उपभोक्ताओं को इन सेवाओं के लिए 28 दिनों के लिए ₹128 या इससे अधिक का रिचार्ज करवाना होगा।
COMMENTS