-प्रातः10 बजे से अपराह्न 4 बजे ही होगा वैक्सीनेशन -45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगोें का शुक्रवार को एक दिन नहीं होगा वैक्सीनेशन जयप...
-45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगोें का शुक्रवार को एक दिन नहीं होगा वैक्सीनेशन
जयपुर, 10 जून। जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि 18 से 44 वर्ग आयुवर्ग के लोगों के कोविड टीकाकरण के लिए जिले में शुक्रवार, 11 जून कोे विशेष एक दिवसीय अभियान चलेगा।
जिले में सीएमएचओ प्रथम के क्षेत्र में 130 एवं सीएमएचओ द्वितीय के क्षेत्र में 125 वैक्सीनेशन साइट्स पर टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जिले की सभी सीएचसी, पीएचसी पर प्रातः 10 बजे से शाम को 4 बजे तक वैक्सीनेषन किया जाएगा।
नेहरा ने बताया कि इस अभियान के जरिए जिले में अधिक से अधिक लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीनेट करने का लक्ष्य रखा गया है। कोविड वैक्सीनेशन के लिए नामांकन पूर्व की भांति ऑनलाइन करवाया जा सकता है एवं मौके पर पंजीयन के जरिए भी वैक्सीनेशन किया जाएगा। वैक्सीनेशन साइट्स की जानकारी कोविन साॅफ्टवेयर पर उपलब्ध रहेगी।
COMMENTS