प्रिंसेस दीया कुमारी फाउंडेशन की पहल के तहत जयपुर, 6 मई। प्रिंसेस दीया कुमारी फाउंडेशन (पीडीकेएफ) की ओर से राजसमंद सांसद दीया कु...
जयपुर, 6 मई। प्रिंसेस दीया कुमारी फाउंडेशन (पीडीकेएफ) की ओर से राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने स्वयं राजस्थान यूनिवर्सिटी फॉर हेल्थ साइंसेज (आरयूएचएस) में भर्ती मरीजों के परिजनों और उनके साथ उपस्थित लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किए। कोएड पहल के तहत फाउंडेशन द्वारा जयपुर के विभिन्न क्षेत्रों में आवश्यकता अनुसार पीडीकेएफ की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने इस दौरान मास्क और सैनिटाइटर भी वितरित किए। यह पहल जालौर और सांसद दीया कुमारी के निर्वाचन क्षेत्र के मेड़ता सिटी में भी की गई। इस पहल को अन्य संगठनों के साथ मिलकर सांसद दीया कुमारी के निर्वाचन क्षेत्र के अन्य क्षेत्रों और राज्य के अन्य जिलों में भी शुरू किया जाएगा।
इस अवसर पर, दीया कुमारी ने कहा कि, "हमनें यह व्यवस्था अस्पतालों में भर्ती मरीजों के उन परिवारों और उनके साथ उपस्थित लोगों की मदद करने के लिए की है जिनके पास भोजन की कोई सुविधा नहीं है। वे दूर दराज की जगहों से आए हैं और कुछ तो राजस्थान के बाहर से आए हुए हैं। इसलिए किसी भी तरह से उनकी मदद करने के लिए हम भोजन, मास्क और सैनिटाइटर वितरित कर रहे हैं।
COMMENTS