जयपुर। आमेर रोड ब्रह्मपुरी थाने के पीछे नगर निगम की ओर से संचालित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में आज सुबह अचानक क्लोरीन गैस का रिसा...
जयपुर। आमेर रोड ब्रह्मपुरी थाने के पीछे नगर निगम की ओर से संचालित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में आज सुबह अचानक क्लोरीन गैस का रिसाव हो गया। जिसमें आस-पड़ोस के मकानों में अफरा तफरी का माहौल बन गया।
स्थानीय लोगों की सूचना के बाद जिला प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और गैस के टैंकर को पानी में डालकर रिसाव कम किया। बताया जा रहा है कि टैंकर का वॉल खराब हो गया था। जिसके चलते क्लोरीन गैस का रिसाव शुरू हो गया था। रिसाव के समय टैंकर में करीब 600 किलो गैस थी सूचना मिलने के बाद मुख्य सचेतक और स्थानीय विधायक महेश जोशी भी मौके पर पहुंचे।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विधि व मानवाधिकार विभाग सचिव शैलेश भार्गव ने बताइस की ट्रीटमेंट प्लांट में लिकेज की वजह से गुप्ता गार्डन , तिलक मार्ग, और मुख्य रूप से नगर निगम कॉलोनी , शंकर नगर और छिपीवाड़ा तक के लोगों में डर का माहौल हो गया था। ट्रीटमेंट प्लांट से जुड़े अफ़सरों और उनकी टीम ने समय पर रिसाव को रोकने का काम शुरू कर दिया जिससे बड़ा हादसा टल गया।
COMMENTS