जयपुर। आप भी मोबाइल कंपनियों की मनमानी से परेशान हैं,इन मोबाइल कंपनियों ने साल के 12 महीनों को 13 महीनों में बदल दिया हैं। जी हा...
जयपुर। आप भी मोबाइल कंपनियों की मनमानी से परेशान हैं,इन मोबाइल कंपनियों ने साल के 12 महीनों को 13 महीनों में बदल दिया हैं। जी हां सभी मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों ने रिचार्ज 28 दिन की कर दिए जबकि महीना 30 दिन का होता है। ऐसे में साल में 12 महीने नही 13 महीने का रिचार्ज हमें कराना पड़ रहा है।
ट्राई Trai ने बार-बार मिल रही है इन शिकायतों को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी है।
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ट्राई ने प्रीपेड मोबाइल उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए नई पहल की है। इस पहल के तहत आपको 11 जून से पहले ट्राई की मेल आईडी पर अपने सुझाव भेजने हैं। ट्राई अधिकारियों के अनुसार लगातार उन्हें शिकायतें मिल रही थी कि सभी मोबाइल कंपनियों के प्रीपेड प्लान 24,28,56 और 84 दिन की वैलिडिटी के दिए जा रहे हैं। ऐसे में साल में 12 की बजाय 13 महीनों के रिचार्ज हो रहे हैं।
ट्राई के परिपत्र के अनुसार वैलिडिटी पीरियड से संबंधित परिचर्चा पत्र पर 11 जून तक आप अपने सुझाव और कमेंट ट्राई की ईमेल आईडी advfeal@trai.gov.in पर भेज सकते है।
Very nice working
ReplyDeleteYes i t should be month wise. Confusion of special recharge, top up etc. should be cleared.
ReplyDelete