कोरोना के प्रति सजग व जानकार लोग सामने आएंः नवीन जैन मीडिया लोगों में सकारात्मकता व उम्मीद जगाएः नवीन जैन नेशनल पीआर डे पर वेबि...
मीडिया लोगों में सकारात्मकता व उम्मीद जगाएः नवीन जैन
नेशनल पीआर डे पर वेबिनार आयोजित
क्राइसिस कम्यूनिकेशन इन कोविड टाइम्स पर वेबिनार आयोजित
21 अप्रैल 2021ः जयपुरः आईआईएस डीम्ड विश्वविद्यालय के जर्नलिज़म एंड मास कम्यूनिकेशन विभाग की ओर से राष्ट्रीय जनसंचार दिवस के अवसर पर बुधवार को एक वेबिनार आयोजित किया गया। क्राइसिस कम्यूनिकेशन इन कोविड टाइम्स विषय पर आयोजित इस वेबिनार में मुख्य वक्ता के तौर पर मौजूद थे नवीन जैन, आईएएस, राजस्थान सरकार।
अपने उद्बोधन में नवीन जैन ने बताया कि इस मुश्किल घड़ी में मीडिया ने किस प्रकार का संचार प्रेषण किया है। इन्होंने बताया कि लोगों में नकारात्मकता फैलाने में मीडिया ने अहम भूमिका निभाई है, स्वास्थ्य सुविधाओं में कमियां, कोरोना से मृत्यु आदि पर अधिक ज़ोर डालते हुए खबर प्रेषित की है जबकि सकारात्मक व उम्मीद जगाने वाले समाचारों को अधिक दर्शाया जाना चाहिए था।
कोरोना में सात तरीकों की जानकारियों पर गौर फरमाते हुए श्री नवीन ने बताया कि कोरोना क्या है, किस तरह से इससे बचा जा सकता है, क्वारंटीन व आईसोलेशन में क्या अंतर है आदि कोरोना से जुड़ी अहम जानकारियां जनता तक पहुंचाने में मीडिया सफल हुई है एवं सही तरीके व समय पर यह जानकारियां व सरकार के निर्देशों को लोगों तक पहुंचाया गया है।
अपने सत्र को समाप्त करते हुए नवीन का कहना था कि दिसम्बर के बाद संचार फेल हुआ है जिसकी वजह से सभी को कोरोना की दूसरी वेव का सामना करना पढ़ रहा है। मीडिया द्वारा यह नहीं बताया गया कि कोरोना वायरस अभी खत्म नहीं हुआ है। इसी के साथ ही श्री नवीन ने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि जो इस वायरस को लेकर जानकार हैं या सजग हैं एवं प्रभावित संचार कर सकते हैं उनका सामने न आना भी नकारात्मकता को बढ़ावा दे रहा है। कोरोना से जुड़ी गलत जानकारियों का बोलबाला इसलिए हैं क्योंकि लोगों में सही जानकारी फैलाने वाले लोग कम हैं।
डॉ शिप्रा माथुर, सलाहकार ने इस सत्र की अध्यक्षता की। कार्यक्रम के अंत में श्री नितिन शर्मा, नेशनल ज्वाइंट सेक्रेटरी, पीआरसीआई सेंट्रल ने मुख्य अतिथि सहित छात्राओं व अतिथिगणों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस सत्र में छात्राओं के अलावा विभिन्न विश्वविद्यालयां के शिक्षकगण व पब्लिक रिलेशन्स काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया।
COMMENTS