जयपुर। रुकमणी देवी बेनी प्रसाद जयपुरिया अस्पताल प्रशासन द्वारा गत दिनांक 30 मई 2017 को 4 नई ऑक्सीजन कांसीटेटर मशीनों की खरीद की ...
जयपुर।रुकमणी देवी बेनी प्रसाद जयपुरिया अस्पताल प्रशासन द्वारा गत दिनांक 30 मई 2017 को 4 नई ऑक्सीजन कांसीटेटर मशीनों की खरीद की गई थी, लेकिन तभी से वह जीवनदाई मशीनें अस्पताल के स्टोर रूम में धूल फांक रही थी, 4 साल पश्चात नवनियुक्त अस्पताल अधीक्षक डॉ सुनीत सिंह राणावत ने स्टोर रूम में बेहाल पड़ी मशीनों की सुध ली और उन्हें 2 वार्डों में अलग-अलग जगह लगवाकर उन्हें सुचारू रूप से शुरू करवाया, जिसकी वजह से चार व्यक्तियों का जीवन बचाने के प्रयास शुरू हुए।
ऑक्सीजन कांसीटेटर मशीन का कार्य है कि वातावरण में सामान्यतः 21% ऑक्सीजन होती है, जिसको यह मशीन 90% से अधिक बना देती है! जिसकी वजह से मरीजों को (जो कि वातावरण की 21% ऑक्सीजन ले रहे होते हैं, उनको उसके स्थान पर) 90% से अधिक ऑक्सीजन प्राप्त होने लगती हैं।
यह मशीन उन मरीजों में अधिक कारगर साबित होगी, जिनको ऑक्सीजन की आवश्यकता है और ऑक्सीजन के सिलेंडर उपलब्ध नहीं होने पर यह मशीन मरीजों को लाभ पहुंचाएगी।
वर्तमान में नई ऑक्सीजन कांसीटेटर दो मशीनें G-वार्ड में लगाकर शिवपाल पुत्र हर्ष, 31 वर्ष व गिर्राज प्रसाद पुत्र श्री राम 47 वर्ष को ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध करवाई गई एवं दो मशीनें R-2 वार्ड मैं लगाकर श्रीमती मुन्नी पत्नी गणेश उम्र 34 वर्ष व अरविंद पुत्र श्री हरकेश उम्र 40 वर्ष को ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध करवाई गई!
इस अवसर पर डॉ. राणावत ने कहा कि किसी भी मरीज को अनावश्यक दवा के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा एवं आउटडोर में आने वाले सभी मरीजों को राजस्थान सरकार द्वारा उपलब्ध करवाए गए थ्री लेयर मास्क भी अस्पताल प्रशासन द्वारा निशुल्क उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, साथ ही अस्पताल के समस्त स्टाफ की भी सराहना करते हुए कहा कि अस्पताल का समस्त स्टाफ मरीजों को अपना परिवार का सदस्य मानकर उनकी सेवा एवं इलाज में जुटा हुआ है।
COMMENTS