अवेयरनेस के लिए एक माह तक होंगे विभिन्न आयोजन ,20 से भी ज्यादा देश जुड़ेंगे इस वैश्विक अभियान में एब्डोमिनल कैंसर डे , 19th मई...
एब्डोमिनल कैंसर डे , 19th मई को पूरे विश्व में मनाया जाएगा, जिसका आयोजन एब्डोमिनल कैंसर ट्रस्ट के तत्वाधान में होगा।
एब्डोमिनल कैंसर डे के फाउंडर डॉ संदीप जैन के बताया की दुनिया में कैंसर से होने वाली मौतों के पहले दस कारणों में से 6 पेट के कैंसर से सम्बंधित होते है। पेट के कैंसर को लेकर अधिकतर लोग लापरवाही करते है ,जिसके कारन ये जानलेवा बन जाता है। इसके लिए ज़रूरी है की लोगों में पेट के कैंसर से सम्बंधित कारणों और लक्षणों की ज्यादा से ज्यादा जानकारी हो, जिसके की समय रहते इलाज हो सके और मरीज़ की जान बचाई जा सके।
कल इस कार्यक्रम की शुभारम्भ डॉ संदीप जैन (फाउंडर एब्डोमिनल कैंसर डे ,जीआई एवं एचपीबी सर्जन ) और पं.सुरेश मिश्रा -(अध्यक्ष संस्कृत युवा संस्था एवं अध्यक्ष सर्व ब्राह्मण महासभा) ने वर्चुअल तौर पर पोस्टर विमोचन करके किया। डॉ संदीप जैन ने बताया की एब्डोमिनल कैंसर डे का ये तीसरा संस्करण है। कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष इसका आयोजन मुख्यतः ऑनलाइन ही रहेगा।
इसी कड़ी में 16 मई को IIEMR के सहयोग से "रन टू फाइट एब्डोमिनल कैंसर " वर्चुअल मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इसके रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो चुके है। साथ ही इसके अंतर्गत वर्चुअल बूट कैम्प्स के आयोजन भी की किया जाएगा। ये वर्चुअल बूट कैम्प्स 24 अप्रैल और २ मई को किया जाएगा। साथ ही 19 मई को एब्डोमिनल कैंसर अवेयरनेस डे पर एक वेबिनार का आयोजन किया जाएगा। एब्डोमिनल कैंसर , उसकी जुडी तमाम जानकारी और इस इवेंट सम्बन्धित जानकारियां ट्रस्ट की वेबसाइट www.abdominalcancerday.com पर उपलब्ध है। या फिर फेसबुक और इंस्टाग्राम के ज़रिये भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
COMMENTS