जेसीटीएसएल #JaipurBus के एमडी वीरेंद्र वर्मा को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शनिवार को रंगे हाथों चार लाख की रिश्वत लेते पकड़ा। A...
जेसीटीएसएल #JaipurBus के एमडी वीरेंद्र वर्मा को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शनिवार को रंगे हाथों चार लाख की रिश्वत लेते पकड़ा। ACB के DG बी एल सोनी और ADG दिनेश एमएन के निर्देश पर ASP बजरंग सिंह शेखावत ने यह कार्रवाई की और रिश्वत देते दिल्ली के ठेकेदारों और एमडी वीरेंद्र वर्मा को चार लाख के साथ पकड़ा।
जानकारी के अनुसार नई बसों की कंपनी के प्रबंधक नरेश सिंघल और जेसीटीएसएल डबल एओ महेश गोयल भी ट्रैप हुए हैं।
सुबह मंत्री के साथ दिखाई हरी झंडी
बताया जा रहा है कि आज सुबह नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल के निवास से मिडी बसों को हरी झंडी दिखाई गई थी इस दौरान जेसीटीएसएल एमडी वीरेंद्र वर्मा भी मौजूद थे उनके साथ अन्य आला अधिकारी भी मौजूद रहे।
COMMENTS