जयपुर। 25 मार्च गुरुवार, परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने केंद्र सरकार द्वारा कमर्शियल वाहनों पर एकमुश्त लगाए जाने वाली टैक्स प्रणाली ...
जयपुर। 25 मार्च गुरुवार, परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने केंद्र सरकार द्वारा कमर्शियल वाहनों पर एकमुश्त लगाए जाने वाली टैक्स प्रणाली को निरस्त करने के लिए सड़क, परिवहन एवं राज्य मार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर राज्य सरकार की भावना से अवगत कराया है।
खाचरियावास ने कहा कि सैकड़ों कमर्शियल वाहन व्हीकल जो टूरिस्ट का काम करते हैं वह उनसे आज मिले थे और उन्होंने केंद्र सरकार के द्वारा प्रस्तावित एकमुश्त टैक्स प्रणाली के तहत कमर्शियल वाहनों कार, टैक्सी, टेंपो ट्रैवलर्स से अंतर राज्य से सालाना टैक्स एकमुश्त लिए जाने की नीति को पूरी तरह से जनविरोधी और राज्यों के अधिकारों को समाप्त करने वाली नीति बताते हुए कहा की टैक्स प्रणाली के अनुरूप वाहन अंतर राज्य सीमा के बाहर जाए या अंतर राज्य सीमा के बाहर नहीं जाए दोनों ही स्थिति में वाहन स्वामी को टैक्स देना होगा।
परिवहन मंत्री खाचरियावास ने कहा कि कोरोना काल की विपरीत परिस्थितियों को देखते हुए ऐसी जनविरोधी नीति लागू नहीं करनी चाहिए थी जिससे लाखो टैक्सी और कमर्शियल वाहनों के ड्राइवर और मालिकों और स्टाफ पर विपरीत असर पड़ेगा। कोरोना के बाद वैसे भी टूरिस्ट वाहनों का धंधा चौपट हो गया है ऐसे समय में केंद्र सरकार से पूरा देश रिलीफ की उम्मीद कर रहा था लेकिन इस नीति के बाद में वाहन स्वामियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। इसलिए जनहित में केंद्र सरकार प्रस्तावित योजना को पुनर्विचार कर निरस्त करें।
COMMENTS