सड़क सीमा में आ रहे अतिक्रमणों को हटाए जयपुर 15 मार्च। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते द्वारा सोमवार को कार्रवाई करते ...
जयपुर 15 मार्च। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते द्वारा सोमवार को कार्रवाई करते हुए आकेड़ा बांध पेटा क्षे व लगते हुए करीब आठ बीघा सरकारी भूमि पर बने अवेध निर्माण को ध्वस्त किया गया। मुख्य सड़कों पर बनी व्यावसायिक 16 निर्माणाधीन दुकानों को ध्वस्त कर सड़क सीमा को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। साथ ही निजी खातेदारी की भूमि पर 20 अवैध व्यावसायिक वृहद् निर्माणाधीन फैक्ट्रीयों हेतु निर्माणाधीन ढाचों व दीवारों को ध्वस्त किया गया।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-02 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम आकेड़ा में आकेड़ा बांध तालाब पेटा क्षेत्र की करीब पॉच बीघा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से बनाई गई बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माणों को जोन-02 के राजस्व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीनों व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। गा्रम आकेड़ा डूंगर में मुख्य सड़कों व बालाजी गार्डन के पास खसरा नं. 655, 656, 657, व 661 में करीब तीन बीघा सरकारी भूमियों पर व्यावसायिक निर्माण हेतु बनायी जा रही अवेध 16 निर्माणाधीन दुकानों व तीन मकानों की बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माणों को जेसीबी मशीनों व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
उन्होंने बताया कि ग्राम आकेड़ा डूंगर शमशान घाट के पास निजी खातेदारी भूमि के खसरा नं. 680, 681, 682 पर व्यावसायिक निर्माण के लिए अवैध रूप से 13 फैक्ट्रीयॉ, गोदामों के लिए बनायी जा रही आठ फीट उंची दीवारों-ढॉचों व अन्य अवैध निर्माणों को प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया गया। ग्राम अखैपुरा में निजी खातेदारी भूमि पर व्यावसायिक निर्माण हेतु बनायी गई सात अवैध निर्माणधीन फैक्ट्रीयों गोदामों की अवैध दीवारों-ढॉचों व अन्य अवैध निर्माणों को जोन-02 के राजस्व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीनों व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया गया।
COMMENTS