विधानसभा के सदन में बेरोजगारों के लिए डोमिसाइल नीति की बात। विधानसभा में बोलते-बोलते भावुक हुए विधायक बलजीत यादव। राज्यपाल के अ...
विधानसभा में बोलते-बोलते भावुक हुए विधायक बलजीत यादव।
राज्यपाल के अभिभाषण में वाद-विवाद पर ले रहे थे हिस्सा।
लेकिन इस दौरान बलजीत यादव को आई अपने पिता की याद।
पिछले दिनों हुआ था यादव के पिता का निधन।
अपने पिता की बात का जिक्र करते हुए बोले बलजीत यादव।
पिताजी कहा करते थे अपनी आवाज को बुलंद बनाओ।
बेरोजगारों के लिए काम करने की बात भी कहते थे।
बलजीत बोले - मैंने कई बार उठाया बेरोजगारों का मुद्दा।
दूसरे राज्यों ने अपने यहां के युवाओं को दिया भर्तियों में आरक्षण।
लेकिन राजस्थान में नहीं की गई डोमिसाइल नीति लागू।
बलजीत यादव ने उठाई मांग।
या तो प्रदेश के बेरोजगारों को मिले राजस्थान की भर्तियों में विशेष आरक्षण।
अन्यथा केंद्र सरकार से बात करके दूसरे राज्यों से भी हटवाएँ डोमिसाइल नीति।
COMMENTS