जयपुर। शहर के खातीपुरा स्थित बुनकर कॉलोनी के शिव मंदिर प्रांगण में रविवार सुबह 9:00 बजे से समाज से जुड़े 40 संगठनों की एक महापंच...
जयपुर। शहर के खातीपुरा स्थित बुनकर कॉलोनी के शिव मंदिर प्रांगण में रविवार सुबह 9:00 बजे से समाज से जुड़े 40 संगठनों की एक महापंचायत आयोजित हुई। समिति अध्यक्ष नानग राम बागड़ी व सचिव रमेश भामणिया ने बताया कि इस अवसर पर समाज में शिक्षा, रोजगार व स्थानीय बाबा रामदेव मंदिर के जीर्णोद्धार से संबंधित चर्चा हुई। साथ ही यंहा के प्राचीन लोक देवता मंदिर के आगे आम रास्ते पर हाल ही में हुए अतिक्रमण को हटाने की एक मुहिम पर भी चर्चा हुई। महापंचायत को सम्बोधित करते हुए पूर्व राज्यमंत्री व बगरु से विधायक रहे डॉ कैलाश वर्मा ने कहा कि समाज मे अच्छी शिक्षा, रोजगार व समाज के युवाओं को समग्र विकास की अग्रिम पंक्ति में लाना होगा। वर्मा ने स्थानीय बाबा रामदेव जी महाराज के सामने हाल ही में हुए अतिक्रमण को न्यायसम्मत तरीके से हटाने की मुहिम का पुरजोर समर्थन किया। महापंचायत को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय परिसंघ राजस्थान व एससी, एस टी, ओबीसी अधिकारी कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सामरिया, अशोकपुरा बलाई विकास समिति के महासचिव नंदकिशोर पालीवाल, श्री बाबारामदेव बलाई समाज विकास समिति के सचिव मनफूल मेहरड़ा, प्रदेश बलाई महासभा के अध्यक्ष हरिनारायण भामनिया,बाबा रामदेव विकास समिति के अध्यक्ष गिरधर रॉय भाटी, प्रान्तीय बलाई समाज संस्था के अध्यक्ष महेंद्र खण्डेलवाल,निगम के पूर्व चेयरमैन कमल वाल्मीकि, भाजपा नेता महेंद्र लोहिया, जितेन्द्र लेखरा, भगवान सहाय सुला, कमलेश खड़कवाल सहित प्रदेश के 40 से ज्यादा संगठन व संस्थाएं के प्रतिनिधियों ने अपना सम्बोधन दिया।
COMMENTS