जयपुर। तेजी से बढ़ रहे प्री और पोस्ट वेडिंग शूट के लिए आए दिन पूरा स्मारकों पर शूटिंग करते कपल नजर आते है। अब सरकार एक नई गाइडला...
जयपुर। तेजी से बढ़ रहे प्री और पोस्ट वेडिंग शूट के लिए आए दिन पूरा स्मारकों पर शूटिंग करते कपल नजर आते है। अब सरकार एक नई गाइडलाइन तैयार कर रही है, इसके तहत गुलाबी नगरी जयपुर के किले और महलों में प्री और पोस्ट वेडिंग शूट के लिए स्टील के साथ अब पूरी शूटिंग की जा सकेगी। pri wedding shoot,post wedding shoot
इन शूटिंग के लिए अच्छी रकम भी देनी पड़ेगी कार्यालय समय में शूटिंग के लिए प्रति 2 घंटे के पांच हजार देने होंगे, वहीं किसी को लगता है कि शूटिंग के दौरान भीड़ नजर ना आए।उसके लिए कार्यालय समय के अलावा अल सुबह और देर रात तक भी स्मारक खोलकर काम में लिए जा सकेंगे। इसके लिए पन्द्रह हजार प्रति घंटे के हिसाब से रकम चुकानी होगी। विभाग की ओर से सुबह जल्दी और देर रात तक खोलकर शूटिंग के लिए किले और महल उपलब्ध करवाए जाएंगे।
इनकी डिमांड हैं अधिक
राज्य सरकार से मिली जानकारी के अनुसार आमेर महल, अल्बर्ट हॉल, जंतर मंतर, हवा महल, नाहरगढ़, विद्याधर का बाग, सिसोदिया रानी बाग आदि सभी जगह पर प्रीपोस्ट वैडिंग (Wedding shoot Jaipur) शूट की मंजूरी मिलेगी।
COMMENTS