जयपुर 08 जनवरी। नगरीय विकास आवासन एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने एकाजल प्रा.लि. को शहर में अनुबन्ध की शर्तो का उल्ल...
जयपुर 08 जनवरी। नगरीय विकास आवासन एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने एकाजल प्रा.लि. को शहर में अनुबन्ध की शर्तो का उल्लंघन कर अवैध रूप से एकाजल कियोस्क पर यूनीपोल विज्ञापन प्रदर्शन करने पर शासन सचिव, स्वायत्त शासन विभाग को 03 दिवसीय नोटिस जारी करने के निर्देश दिये है।
धारीवाल ने बताया कि एकाजल प्रा.लि. द्वारा शहर में अनुबन्ध की शर्तो का उल्लंघन कर एकाजल कियोस्क पर यूनीपोल लगाकर विज्ञापनों का प्रदर्शन अवैध रूप से किया जा रहा है। उन्होनें शासन सचिव स्वायत्त शासन विभाग को निर्देश दिये है कि एकाजल प्रा.लि. को अनुबन्ध की शर्तो का उल्लंघन करने पर 03 दिवसीय नोटिस जारी कर यह पूछा जावे कि क्यों नहीं फर्म के साथ किये गये अनुबन्ध को निरस्त कर दिया जावे। उन्होनें कहा है कि यदि फर्म सोमवार 11 जनवरी 2021 तक जवाब नहीं देवें तो फर्म के साथ किये गये अनुबन्ध को निरस्त करने की कार्यवाही की जावे।
COMMENTS