जयपुर में सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए करेंगे काम जयपुर 31 जनवरी। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और मुख्य सचेतक महेश जोशी ...
जयपुर 31 जनवरी। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और मुख्य सचेतक महेश जोशी ने शास्त्री नगर स्थित राष्ट्रपति मैदान के चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मंत्री खाचरियावास ने उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा माह चल रहा है। आप सब की जिम्मेवारी बनती है की सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें। सेल्फ डिसीप्लिन से ही सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सरकार कृत संकल्प है। जयपुर में जहां ट्रेफिक सिगनल्स की जरूरत है वहाँ सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रैफिक सिग्नल बनाए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की जहां सड़क दुर्घटनाएं ज्यादा होती हैं वहां पर ट्रैफिक सिग्नल और स्पीड ब्रेकर लगाने की जरूरत हो तो प्रशासन को सूचित करें, जिससे ट्रैफिक सिग्नल और स्पीड ब्रेकर लगाए जा सकें।
खाचरियावास ने कहा कि वह स्वयं एवं महेश जोशी जयपुर के सभी वार्डों में जाकर लोगों की समस्याएं सुनकर समस्याओं का समाधान करेंगे। इस अवसर पर मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि हमारा काम जनता की समस्याओं का समाधान करना तथा लोगों तक सरकार के सुशासन को पहुंचाना है।
इस अवसर पर पार्षद- मनोज मुदगल, आलोक पारीक, विजेंद्र तिवारी, अजरुदीन, उमेश शर्मा, सुरेश शर्मा, महेश शर्मा, अब्दुल वहीद, अक्षय पारीक, दिग्विजय सिंह, डॉ सुनील शर्मा आदि उपस्थित थे।
COMMENTS