रेरा में प्रोजेक्ट रजिस्ट्रेशन का अर्द्धशतक पूर्ण राजस्थान आवासन मंडल के 50 प्रोजेक्ट रेरा में रजिस्टर्ड इस उपलब्धि पर रेरा च...
राजस्थान आवासन मंडल के 50 प्रोजेक्ट रेरा में रजिस्टर्ड
इस उपलब्धि पर रेरा चैयरमैन श्री एन.सी. गोयल ने दी आयुक्त को बधाई
मंडल सबसे कम समय में रेरा में सर्वाधिक प्रोजेक्ट रजिस्टर्ड कराने वाली पहली संस्था
2017 में बने थे राजस्थान रियल एस्टेट रूल्स और 2019 में स्थापित हुआ था राजस्थान रियल एस्टेट रेग्यूलेट अथॉरिटी (रेरा)
राजस्थान सरकार द्वारा ग्राहकों की सुरक्षा के लिए बनाया गया था रेरा
आयुक्त पवन अरोड़ा के नेतृत्व में मंडल का एक और माइलस्टोन
जयपुर, 20 जनवरी। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि राजस्थान आवासन मंडल ने एक और नया रिकॉर्ड बनाते हुए सबसे कम समय में रेरा में प्रोजेक्ट रजिस्ट्रेशन का अर्द्धशतक पूर्ण किया है। राजस्थान आवासन मंडल रेरा में सबसे कम समय में 50 प्रोजेक्ट को पंजीकृत करवाने वाली पहली संस्था बन गई है। आज रेरा में राजस्थान आवासन मंडल के सर्वाधिक प्रोजेक्ट रजिस्टर्ड हैं।
इस अवसर पर रेरा अध्यक्ष एन.सी. गोयल ने आयुक्त पवन अरोड़ा को बधाई संदेश भेजा है। गोयल ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि राजस्थान आवासन मंडल पहली संस्था है, जिसने एक भी प्रोजेक्ट बिना रेरा में रजिस्टर्ड कराए लांच नहीं किया है। इसके साथ ही राजस्थान आवासन मंडल रेरा के सभी नियमों कायदों का पूर्णतः पालन कर रहा है, ऐसा देश के अन्य राज्यों में कहीं भी देखने को नहीं मिला है। आयुक्त पवन अरोड़ा ने मंडल की कार्यप्रणाली को त्वरित और पारदर्शी बनाया है।
उन्होंने बताया कि रियल एस्टेट क्षेत्र में घर खरीददारों के हितों की रक्षा करने,डवलपर्स की जवाबदेही तय करने और घर खरीद में पारदर्शिता लाने के लिए राज्य सरकार द्वारा 2017 में राजस्थान रियल एस्टेट रूल्स बनाए थे और वर्ष 2019 में राजस्थान रियल एस्टेट रेग्यूलेट अथॉरिटी (रेरा) की स्थापना की थी। उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय कानून के मुताबिक ऐसे प्रोजेक्ट्स, जिनका क्षेत्रफल 500 वर्गमीटर से ज्यादा हैं, उन्हें रेरा में पंजीकृत कराना अनिवार्य है।
आयुक्त ने बताया कि हाल ही में लांच की गई सभी आवासीय योजनाएं, जयपुर में विकसित आतिश मार्केट, मानसरोवर, आयुष मार्केट व राणा सांगा मार्केट, प्रताप नगर सहित 50 परियोजनाओं को रेरा में पंजीकृत करवाकर मंडल द्वारा माइलस्टोन स्थापित किया गया है। इनमें गु्रप हाउसिंग स्कीम के 46 प्रोजेक्ट और प्लॉटेड डवलपमेंट स्कीम के 4 प्रोजेक्ट शामिल हैं। इनमें जयपुर वृत्त प्रथम, द्वितीय और तृतीय के 30, जोधपुर वृत्त प्रथम और द्वितीय के 9, उदयपुर वृत्त के 3, अलवर वृत्त के 5, बीकानेर वृत्त का 1 और कोटा वृत्त के 2 प्रोजेक्ट शामिल हैं।
COMMENTS