जयपुर। राजधानी में कचरा उठाने की जिम्मेदारी जिस बीवीजी BVG कंपनी को दी गई थी, अब उस कंपनी के खिलाफ न केवल नवनिर्वाचित महापौर डॉक...
जयपुर। राजधानी में कचरा उठाने की जिम्मेदारी जिस बीवीजी BVG कंपनी को दी गई थी, अब उस कंपनी के खिलाफ न केवल नवनिर्वाचित महापौर डॉक्टर सौम्या गुर्जर बल्कि अब तो भाजपा कार्यकर्ता और जयपुर निवासी भी मोर्चा खोल रहे हैं। आज ट्विटर पर अचानक से #boycott_BVG के ट्वीट छा गए।
नगर निगम ने दिया जवाब
ट्विटर पर चल रहे इस अभियान का हाल ही में बने जयपुर नगर निगम के एक टि्वटर अकाउंट से बकायदा जवाब भी दिया गया है।
आपको बता दे कि जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर डॉक्टर सौम्या गुर्जर पहले दिन से ही बीवीजी कंपनी के खिलाफ है। उनका कहना है कि कंपनी करोड़ों रुपए भुगतान लेने के बाद में भी जयपुर में सफाई व्यवस्था को सुचारू नहीं कर पा रही है। कंपनी की ओर से हर वार्ड में पर्याप्त हूपर भी उपलब्ध नहीं करवाए जा रहे हैं। इसी कारण रोजाना सड़कों पर कचरा बिखरा नजर आ रहा है। पिछले दिनों कंपनी के प्रतिनिधियों को भी महापौर ने जमकर लताड़ लगाई थी और अपने स्तर पर नगर निगम की ओर से सफाई व्यवस्था शुरू करने की बात स्वयं महापौर ने कही थी।
COMMENTS