संयुक्त अभिभावक संघ का लगातार 5 वें दिन भी धरना रहा जारी आल राजस्थान पेरेंट्स फोरम, एक्टिव पेरेंट्स फोरम सहित सभी अभिभावक संगठन ...
आल राजस्थान पेरेंट्स फोरम, एक्टिव पेरेंट्स फोरम सहित सभी अभिभावक संगठन हुए एकजुट
जयपुर। संयुक्त अभिभावक संघ पिछले पांच दिनों से गवर्मेंट हॉस्टल स्थित शहीद स्मारक पर अनिश्चित कालीन धरना शुक्रवार को भी जारी रहा। शुक्रवार को जयपुर के सभी पेरेंट्स एसोसिएशन ना केवल एकजुट हुए बल्कि शहीद स्मारक स्थल पर पहुंचकर सभी अभिभावकों ने एकजुटता का परिचय देते हुए, निजी स्कूल की हठधर्मिता और राज्य सरकार की चुपी पर सवाल खड़े करते हुए " अभिभावकों की है ललकार, संघर्ष होगा आर-पार " के नारे लगाए। शुक्रवार को केंडल जलाकर शहीदों को नमन करने के दौरान आल राजस्थान पेरेंट्स फोरम, एक्टिव पेरेंट्स एसोसिएशन, राजस्थान अभिभावक संघ, दी डिस्ट्रिक एडवोकेट्स बार एसोसिएशन, श्री पशुराम सेना, अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण ब्यूरों, शिव सेना हिंदुस्तान आदि संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू और मंत्री मनोज जसवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि संयुक्त अभिभावक संघ पिछले पांच दिनों से अभिभावकों की 15 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठा है किंतु ना सरकार अभिभावकों की ओर देख रही है और ना ही प्रशासन अभिभावकों की ओर देख रहा है, इसके विपरीत संघ के पदाधिकारियों को कोविड़ के नाम मुकदमा दर्ज करने का डर दिखाया जा रहा है। शुक्रवार को अभिभावकों एकजुटता दिखाने के लिए शहीद स्मारक पर संध्याकालीन 5.45 बजे से शहीदों को नमन करने एवं प्रत्येक अभिभावकों द्वारा केंडल प्रवज्जलित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसने शहर के 150 से अधिक स्कूलों के अभिभावक प्रतिनिधियों सहित आल राजस्थान पेरेंट्स फोरम अध्यक्ष सुनील यादव, एक्टिव पेरेंट्स फोरम अध्यक्ष मनीष शर्मा, राजस्थान अभिभावक संघ सुशील शर्मा सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों ने उपस्थिति दर्ज करवा अभिभावकों की एकजुटता दिखाई।
COMMENTS