वसुंधरा राजे खेमे के भाजपा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी, पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत,प्रहलाद गुंजल और विद्याशंकर नंदवाना ने अमित...
वसुंधरा राजे खेमे के भाजपा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी, पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत,प्रहलाद गुंजल और विद्याशंकर नंदवाना ने अमित शाह-जेपी नड्डा को लिखा पत्र.तल्ख अंदाज में इन नेताओं ने कहा कि हमें हनुमान बेनीवाल की कोई जरूरत नहीं है.. वो आज ही तोड़ सकते है गठबंधन.वो ही आगे बढ़कर भाजपा के दरवाजे पर आए थे...बेनीवाल की पार्टी मुठ्ठीभर जाति विशेष के लोगों में सिमटी हुई है... बेनीवाल वसुंधरा राजे पर कीचड़ उछालने से बाज़ आए...लगता है अकाली दल के बाद NDA से RLP का भी विकेट गिरने वाला है...अब देखना है गठबंधन से निकाला जाता है या हनुमान बेनीवाल खुद ही तोड़ने का एलान करते हैं...वहीं सबसे गौर करने वाली बात यह होगी... भाजपा में अभी पावरफुल चल रहा वसुंधरा राजे विरोधी गुट इन नेताओं की मांग को कितना गंभीरता से लेता है... लेकिन कृषि कानून से NDA में शामिल दल ही नाराज होते जा रहे हैं...
COMMENTS