महापौर डाॅ- सौम्या ने किया इन्दिरा रसोई का शिलान्यास जयपुर, 12 दिसम्बर। आरयूएचएस आने वाले मरीजों के परिजनों एवं वहां आने वाले अन्य लोगों ...
महापौर डाॅ- सौम्या ने किया इन्दिरा रसोई का शिलान्यास
जयपुर, 12 दिसम्बर। आरयूएचएस आने वाले मरीजों के परिजनों एवं वहां आने वाले अन्य लोगों को अब मात्र 8 रूपये में उच्च गुणवत्ता युक्त पौष्टिक भोजन मिलेगा। महापौर डाॅ. सौम्या और उपमहापौर पुनीत कर्णावट ने शनिवार को प्रताप नगर में आरयूएचएस अस्पताल के बाहर निर्मित होने वाली इन्दिरा रसोई का शिलान्यास किया। महापौर एवं उपमहापौर ने अन्य अतिथियों के साथ पूर्ण विधि विधान से भूमि पूजन कर इन्दिरा रसोई की नींव रखी।
महापौर ने कहा कि यहां इन्दिरा रसोई संचालित होने से आयूएचएस तथा नारायणा ह्नदयालय अस्पताल में रूटिन जांच के लिये आने वाले लोगों एवं यहां भर्ती मरीजों के परिजनों के साथ अन्य लोगों के लिये गुणवत्ता युक्त भोजन की व्यवस्था होगी। इस दौरान वार्ड नं. 103 के पार्षद शंकर शर्मा, उपायुक्त सांगानेर आभा बेनीवाल सहित निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
सीएसआई सांगानेर को एपीओ करने के निर्देश:
इस दौरान महापौर को कई लोगों ने सांगानेर के सीएसआई रोशन चन्द्र द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने तथा समस्याओं के निराकरण में देरी करने शिकायत की। इस पर महापौर डाॅ. सौम्या ने तत्काल प्रभाव से सीएसआई को एपीओ कर उनकी उपस्थिति मुख्यालय में सुनिश्चित करवाने के निर्देष दिये। गौरतलब है कि महापौर को सांगानेर के कई पार्षदों सहित आमजन सीएसआई रोशन चन्द्र की शिकायत दर्ज करवा चुके है। इससे पूर्व भी सीएसआई रोशन चन्द्र को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा चुका है।
COMMENTS